15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Raipur News: शरारती तत्वों ने कॉलोनी में खड़ी 8 गाड़ियों में लगा दी आग, जोरदार हुआ धमाका, देखें VIDEO

Breaking: रायपुर के RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द में देर रात 8 वाहन जलकर खाक हो गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने 7 दो पहिया वाहन और 1 ऑटो में आग लगाई।

Google source verification

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शरारती तत्वों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। दरअसल RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द में देर रात 8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित को शक है कि, उसके पड़ोसी ने गाड़ियों को आग के हवाले किया क्योंकि, कुछ दिनों पहले ही उससे विवाद हुआ था। उसका मानना है कि, विवाद के चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब 3 बजे की है। स्कूटी में ब्लास्ट होने की तेज आवाज सुनकर कॉलोनीवासी जाग गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, 4 परिवारों के वाहन आग की चपेट में आ चुके थे। आग इतनी भयावह थी कि इसके लपटें आसपास के घरों तक पहुंच गईं। आगजनी में सात दोपहिया और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए। संतोष सिन्हा, डॉ. राजेंद्र साहू और नितिन सिंह ने घटना को साजिश बताते हुए टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।