रायपुर

Raipur News: नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौराहों के नामकरण के लिए समिति का गठन, वनमंत्री केदार कश्यप बने अध्यक्ष…

Raipur News:वन मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई वाली इस समिति में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, इंद्र कुमार साहू और गुरू खुशवंत साहेब सदस्य होंगे।

रायपुरAug 24, 2024 / 04:31 pm

Love Sonkar

Raipur News: नवा रायपुर अटल नगर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों के नामकरण और चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति नवा रायपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को सहेजने और उसके विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से बनाई गई है। वन मंत्री केदार कश्यप समिति के अध्यक्ष और वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदस्य होंगे।
यह भी पढ़ें: CG NEWS: छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM साय बने कमेटी के अध्यक्ष…

वन मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई वाली इस समिति में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, इंद्र कुमार साहू और गुरू खुशवंत साहेब सदस्य होंगे। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
समिति की जिम्मेदारी नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों के नामकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है, साथ ही विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के प्रस्तावों पर भी विचार करना है। इस कार्य में स्थानीय लोगों की राय और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। नवा रायपुर के विकास के इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

Raipur News: इससे संबंधित और भी खबरें

अब इस नाम से जाना जायेगा राजिम का पुन्नी मेला

राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने को लेकर विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया था। संशोधन विधेयक राज्यपाल रमेन डेका ने मंजूरी दे दी है। बदले हुए नाम का गजट में नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अब मेले को राजिम कुंभ (कल्प) को नाम दिया गया है। यहां पढ़ें पूरीखबर
छत्तीसगढ़ में बदलेंगे प्रसिद्ध स्थलों के नाम

प्रदेश के प्रसिद्ध स्थल चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम अब बदल जाएगा। सीएम बघेल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। अब चंदखुरी को माता कौशल्याधाम चंदखुरी, गिरौदपुरी को बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी और सोनाखान को शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान के नाम से जाना जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / Raipur News: नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौराहों के नामकरण के लिए समिति का गठन, वनमंत्री केदार कश्यप बने अध्यक्ष…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.