CG Leopard: पूरा देश लगा है शेर की बिरादरी बचाने में, यहां शिकारियों ने तेंदुए को ही मार डाला, काट कर ले गए अंग
चारपहिया की टक्कर से मौत होने का अंदेशा
वार्ड पार्षद गोपेश साहू ने बताया कि चीतल को जब हमने देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मुझे सुबह करीब 8 बजे लोगों ने फोन पर बताया कि चीतल जब सड़क पार कर रहा था, तब एक कार ने चीतल को टक्कर मार दी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस व वन विभाग को सूचना दी।
Raipur News: पानी की तलाश में बाहर आते हैं वन्यप्राणी
गर्मी के कारण जंगलों से वन्यप्राणी पानी की तलाश में बाहर आते हैं, लेकिन कचना में चीतल कहां से आया है, इसकी जानकारी अभी वन विभाग जुटा रहा है। कचना के आसपास मांढर, खरोरा, मुरा, मंदिर हसौद के पास छोटा सा जंगल है। इन क्षेत्रों से चीतल के आने का अंदेशा है। कुछ वर्ष पहले नवागांव के पास ट्रक की टक्कर से लकड़बग्घा की मौत हुई थी।
CG snake bite: आधी रात पिता की नींद खुली तो रो रही बेटी के गले में लिपटा देखा करैत सांप, मौत होते ही सांप को भी मार डाला
पैर की हड्डी टूटी हुई थी
Raipur News: रायपुर वन मंडल रेजर सतीश मिश्रा ने बताया कि कचना के लोगों से सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास मार्ग में एक चीतल का शव है। मौके पर हमने टीम भेजकर शव को अपने कब्जे में लिया। चीतल की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके टांग की हड्डी पूरी तरह से टूटी हुई थी। फिलहाल, पोस्टमार्टम कर चीतल का अंतिम संस्कार कर दिया है। जांच की जा रही है।