रायपुर

केंद्र से मिले करोड़ों रुपए का मेयर ढेबर ने किया दुरुपयोग, मीनल चौबे ने एक-एक कर गिनाई नाकामियां, दी चुनौती

Raipur Nagar nigam news: वे सिंघम नहीं फिसड्डी महापौर रहे। हर काम में भ्रष्टाचार किया। बतौर नेता प्रतिपक्ष मैं चुनौती देती हूं कि अगर हिम्मत है तो सीधे महापौर का चुनाव एज़ाज़ ढेबर अपने कार्यो पर लड़ कर दिखाएं..

रायपुरJan 06, 2025 / 02:38 pm

चंदू निर्मलकर

Raipur Nagar Nigam News: नगर निगम में कार्यकाल के आखिरी दिन यानी रविवार को नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, महापौर एजाज ढेबर का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा। केंद्र सरकार से शहर के विकास के लिए करोडों रुपए मिलने के बाद भी कोई ठोस काम नहीं किया। महापौर का कार्यकाल झूठ से शुरू हुआ और झूठ से ही खत्म हुआ है। वे सिंघम नहीं फिसड्डी महापौर रहे। हर काम में भ्रष्टाचार किया। बतौर नेता प्रतिपक्ष मैं चुनौती देती हूं कि अगर हिम्मत है तो सीधे महापौर का चुनाव एज़ाज़ ढेबर अपने कार्यो पर लड़ कर दिखाएं।

Raipur Nagar Nigam News: नेता प्रतिपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि एक दिन पहले महापौर एज़ाज़ ढेबर ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की उपलिब्धयां गिनाए थे और सवाल उठाए थे कि मुस्लिम महापौर के रूप में उन्हें ज्यादा दुष्प्रचारित किया गया। उन्हीं सब मसलों पर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अव्यवस्थित शहर, जनता परेशान यही महापौर के कार्यकाल की पहचान रही है। रायपुर शहर की जनता को एक भी सौगात वे नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें

Raipur Nagar Nigam: 72 लोगों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, 60 अभ्यर्थियों का हुआ परीक्षण

मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में महापौर नाकाम रहे। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कि महापौर का पद सम्मानित है, उन्हें हिंदू-मुस्लिम की बातें नहीं करनी चाहिए। क्योंकि न तो वे और न ही उनकी पार्टी कभी ऐसी बातें करती है। महापौर एजाज ढेबर की नाकामियों की वजह से कांग्रेस पार्टी विधानसभा की चारों सीटें हारी है और उन्हें दक्षिण उपचुनाव से भी दूर रखा गया। यह पूरा शहर जानता है।

केंद्र सरकार से मिले करोड़ों का दुरुपयोग

2019-20 से लेकर 2023-24 तक केंद्र सरकार से 1254 करोड़ 36 लाख 44 हजार रुपए नगर निगम को मिले। इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सफाई के लिए 74 करोड़ 60 लाख रुपए मिले। पैसों का सही प्रबंधन करने में महापौर नाकामयाब रहे। जिस बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण की बातें करते हैं, 5 करोड़ का फव्वारा बर्बाद है। सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। यूथ हब के नाम पर युवाओं से धोखा। शहर में बिना टेंडर के काम करवाए गए।
डिवाइडर घोटाला इसका उदाहरण है। महापौर निधि से 14 करोड़ मंदिरों पर खर्च करने की बातें करते हैं, जबकि उनकी कुल महापौर निधि ही 12 करोड़ होती है। बिना किसी प्लानिंग के मौली माता मंदिर का निर्माण की घोषणा की उसमें भी जनता को धोखा दिया। सफाई कर्मचारियों को रोजाना नाश्ता वितरण व मिनी मेट्रो ट्रेन की झूठी बातें कहीं। वार्ता में भाजपा मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल, पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे भी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / केंद्र से मिले करोड़ों रुपए का मेयर ढेबर ने किया दुरुपयोग, मीनल चौबे ने एक-एक कर गिनाई नाकामियां, दी चुनौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.