रायपुर

Raipur Nagar Nigam: कल MIC बैठक की आखिरी सामान्य सभा, कई एजेंडों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh News: चार माह बीत जाने के बाद रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक होने वाली है। इस बैठक में लोगों से जुडी कई समस्याओं पर चर्चा होगी।

रायपुरAug 19, 2024 / 09:47 am

Khyati Parihar

Raipur Nagar Nigam: एक बार फिर नगर निगम की सामान्य सभा चार माह बाद होने वाली है। ताकि शहर के लोगों की समस्याओं पानी, बिजली, सफाई के मुद्दे को वार्ड पार्षद प्रमुखता से रख सकें। इस सभा के दो महीने बाद नगर निगम का चुनाव है, इसलिए सभापति प्रमोद दुबे के कार्यकाल की यह आखिरी सामान्य होगी। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में 20 अगस्त को सुबह 11.30 बजे से निगम मुख्यालय में एमआईसी की बैठक होगी।
निगम सचिव एवं अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बताया कि एमआईसी बैठक के लिए कई एजेंडों पर चर्चा होगी। सामान्य सभा की तारीख तय होने पर सभी सदस्यों को सूचित किया जाएगा। बता दें कि निगम की बजट सामान्य सभा मार्च के आखिरी सप्ताह में हुई थी। जबकि हर दो महीने में सामान्य सभा बुलाने का नियम है, लेकिन सभापति प्रमोद दुबे इस मामले में खरा नहीं उतरे। ऐसे में पार्षदों को भी अपने वार्ड की समस्याओं को रखने से वंचित होना पड़ता है।
जबकि, बरसात के महीने में सबसे अधिक परेशान जलभराव, जलजनित बीमारियों की समस्याएं ज्यादा होती हैं। सभापति प्रमोद दुबे का कहना है कि सामान्य सभा बुलाने में विलंब जरूर हुआ है, परंतु अब इस बार की एमआईसी बैठक के बाद तारीख तय कर दी जाएगी। नवंबर-दिसंबर में नगर निगम का चुनाव होने से नई परिषद बनने के बाद सामान्य सभा होगी।

मेयर का नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष

इस बार की सामान्य काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे जोन 3 में पेयजल आपूर्ति की समस्या, पीएम आवास पंजीयन में गरीबों को चपत और सोनडोंगरी में अधूरे डॉग शेल्टर हाउस का मुद्दा उठा चुकी हैं। वहीं महापौर एजाज ढेबर अपने कार्यकाल के कार्यों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
उनका कहना है कि कई सालों की समस्या का निराकरण हुआ है। तात्यापारा-फूलचौक रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं नहरपारा बॉटलनेक सड़क चौड़ी कराने की सफलता शहर की जनता के सामने है। पांच साल में अब नेता प्रतिपक्ष भी सक्रिय हुई हैं, ये अच्छी बात है।

Hindi News / Raipur / Raipur Nagar Nigam: कल MIC बैठक की आखिरी सामान्य सभा, कई एजेंडों पर होगी चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.