रायपुर. राजधानी में नाबालिग बच्चियों के लापता होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक के बाद एक नाबालिग लड़कियां शहर से अगवा हो रही हैं। लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर टिकरापारा एक नाबालिग बच्ची को अज्ञत आरोपियों ने अगवा कर लिया। पुलिस की कार्रवाई महज एफआईआर दर्ज करने तक ही सिमट गई। आशंका जताई जा रही है कि शहर में मानव तस्करों द्वारा नाबालिग लड़कियों को अगवा किया जा रहा है। ये है मामला पुलिस के मुताबिक टिकरापारा के मठपुरैना निवासी 16 वर्षीय लड़की 20 जनवरी को घर से थोड़ी दूर पर खेल रही थी। इसी दौरान वहां एक अज्ञात आरोपी आया और उसे बहला-फुसला कर लेकर चला गया। लड़की के अगवा होने की जानकारी परिजनों को शाम 7 बजे हुई। इसके बाद परिजनों ने टिकरापारा पुलिस से शिकायत किया। इस मामले में पुलिस तीन दिनों में महज एफआईआर तक ही दर्ज कर सक है। 24 घंटे बाद दर्ज होती है एफआईआर टीाआई टिकरापारा पृथ्वी दूबे का कहना है कि नियमानुसार गायब होने पर 24 घंटे के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाती है। फिलहाल उसकी छानबीन की जा रही है।