रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल में चूहों का आतंक, कंपनी नही कर पा रही काबू
राजधानी के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में प्रबंधन को दो साल पहले चूहो ने
ज्यादा की नुकसान पहुंचाया था। इसको लेकर प्रबंधन चूहो को मारने का टेंडर
किया था
रायपुर. राजधानी के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में प्रबंधन को दो साल पहले चूहो ने ज्यादा की नुकसान पहुंचाया था। इसको लेकर प्रबंधन चूहो को मारने का टेंडर किया था। उस दौरान अस्पताल से हजारो चूहे मारे गए थे। प्रबंधन ने चूहामार कंपनी का टेंडर खत्म होने पर दुबारा उसी कंपनी को दुबारा रख-रखाव के लिए दिया गया, लेकिन कंपनी रख-रखाव के नाम पर गोलमाल कर रही है और अस्पताल में चूहों की तादात बढऩे लगी है और फाइलों व समानों को नुकसाने लगे हैं।
अस्पताल में लगाए हैं 250 रोटा बाक्स
चूहों को कंट्रोल करने के लिए प्रबंधन ने निजी कंपनी को टेंडर दिया है। इसने पूरे अस्पताल में 250 रोटा बाक्स लगाए है, लेकिन इन बाक्सों को रख-रखाव करने वाले कमज़्चारी आते ही नही है इसलिए रोटा बाक्स टूटने लगे है। हालत यह हो गई है कि अस्पताल में लगे बाक्स पूरी तरह से खराब हो गए है। इससे चूहो की संख्या अस्पातल में बढऩे लगी है।
अस्पताल में चूहों को मिलने एवं उनके द्वारा नुकसान करने की शिकायत मिली है। इसकी जानकरी कंपनी को दे दिया गया है। कंपनी को निदेज़्श दिया गया है।
शुभ्रा सिंह ठाकुर पीआरओ, अंबेडकर अस्पताल
Hindi News / Raipur / रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल में चूहों का आतंक, कंपनी नही कर पा रही काबू