रायपुर

तैयारी हुई पूरी, सोमवार को मिल जाएगा रायपुर नगर निगम को महापौर और सभापति

Raipur Mayor election: महापौर, स्पीकर और अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा

रायपुरJan 05, 2020 / 07:12 pm

CG Desk

तैयारी हुई पूरी, सोमवार को मिल जाएगा रायपुर नगर निगम को महापौर और सभापति

रायपुर . राजधानी के महापौर (Raipur Mayor election), सभापति और अपील समिति के सदस्यों के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह प्रक्रिया कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन के निगरानी में पूरी प्रक्रिया की जाएगी। नगर निगम रायपुर कार्यालय के फोर्थ फ्लोर स्थित सभाकक्ष में होगा। सबसे पहले सुबह 10.30 बजे से पीठासीन अधिकारी के रूप में कलेक्टर पार्षदगणों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 12.30 बजे से महापौर, सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्रवाई की जाएगी।

यह होगी प्रक्रिया
दोपहर 12:30 बजे महापौर, स्पीकर पद के लिए आरक्षण की सूचना दी जाएगी। इसके बाद महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक दिया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम का प्रकाशक दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। प्रत्याशियों दो बजे तक वापस ली जा सकेगी। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

सभापति का चुनाव 4 बजे से होगा शुरू
सभापति पद के लिए नामांकन शाम 4 बजे से 4.30 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद प्रत्याशियों नाम प्रकाशित 4.30 बजे तक किया जाएगा। प्रत्याशी 4.45 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद आवश्यक होने पर शाम 5 बजे से 6 बजे तक मतदान किया जाएगा और 6 बजे से मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

अपील सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र शाम 4 बजे से 4.30 बजे तक प्राप्त किए जाएगी। 5 बजे से 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान के बाद तथा स्पीकर पद की मतगणना की समाप्ति के उपरांत मतगणना की जाएगी। इसके उपरांत परिणाम की घोषणा (Raipur Mayor election) की जाएगी।

Click & Read More Chhattisgarh News.

IPS Conclave: CM भूपेश ने अधिकारियों से शेयर किया विजन 2020, कहा – शहीद होने वाले जवानों में आई 60% की कमी

जंगल में मिली अज्ञात युवक की 10 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्महत्या ये समझने में उलझी पुलिस

भारतीय स्टेट बैंक में 8000 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

Hindi News / Raipur / तैयारी हुई पूरी, सोमवार को मिल जाएगा रायपुर नगर निगम को महापौर और सभापति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.