रायपुर

Raipur IT Raid: रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेलवे ठेकेदारों और कई कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे

Raipur IT Raid: आयकर विभाग (आईटी) ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर की गई।

रायपुरJan 17, 2025 / 01:15 pm

Laxmi Vishwakarma

IT Raid in Raipur: रायपुर में आईटी विभाग एक्शन मोड में नजर आ रही है। आयकर विभाग ने आज शुक्रवार की सुबह रायपुर में दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने शहर के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारी है। इसमें RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल और उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल शामिल है।

Raipur IT Raid: टैक्स चोरी की शिकायत

बता दें कि माइनिंग, कोल कारोबारी और सिविल कॉन्ट्रेक्टर सुनील अग्रवाल के सिंग्नेचर होम्स स्थित घर इसके अलावा इसी के रायगढ़ लेंद्रा स्थित घर समेत उनके बड़े भाई बजरंग अग्रवाल और संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित ऑफिस और घर में दबिश हुई है। लॉ विष्टा सोसाइटी स्थित कारोबारी जगदीश बंसल के ठिकानों पर दबिश कार्यवाही हुई है।
अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी टीमों ने छापे मारे। आईटी विभाग ने अभी तक इस कार्रवाई से जुड़े आंकड़े या जब्ती की जानकारी साझा नहीं की है।
यह भी पढ़ें

EOW raid in Raipur: ईओडब्ल्यू की फिर बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी

इन जिलों में भी हो सकती है दबिश

Raipur IT Raid: बताया जा रहा है कि आईटी रेड की कार्रवाई रायपुर के साथ दुर्ग भिलाई में भी होने की बात कही जा रही है। अमलीडीह के लॉ विस्ता कॉलोनी के बंगला नंबर 128 में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। आईटी के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी में दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई निर्माण कंपनियों और रेलवे परियोजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी के आशंका पर की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग को इस कार्रवाई से कई अहम दस्तावेज मिल सकते हैं। झारखंड के सुजीत गैंग का शूटर विक्की शर्मा गिरफ्तार किया गया। नवंबर 2024 को रांची में हुई बड़ी वारदात के बाद से रायपुर में फरारी काट रहा था। रांची पुलिस आरोपी को लेने रांची से रायपुर पहुंची है।

Hindi News / Raipur / Raipur IT Raid: रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेलवे ठेकेदारों और कई कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.