ट्रांसपोर्ट नगर निवासी जयकिशन जोशी ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: राजस्थान का रहने वाला है और ट्रांसपोर्ट नगर में पिछले 12 वर्षों से होटल का संचालन कर रहा है। सोमवार की रात अपने छोटे भाई सवई जोशी और नौकर महावीर को होटल की जिम्मेदारी देकर रायपुर में रहने वाले अपने भाई राम स्वरूप जोशी के घर चला गया। सुबह 9 बजे होटल पहुंचा तो होटल के कमरे में भाई सवई जोशी खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
घायल अवस्था में उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर सवई ने बताया कि नौकरी महावीर ने रात ढाई बजे विवाद करके हत्या की नियत से चाकू मारा और गला दबाने का प्रयास किया। कारोबारी ने घटना की जानकारी खमतराई पुलिस को दी है। होटल कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने नौकरी महावीर के खिलाफ धारा 307, 381 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। होटल कारोबारी के भाई की हालत डॉक्टरों द्वारा अभी गंभीर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र की तरफ भागा आरोपी
पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी के भागने की लोकेशन महाराष्ट्र दिख रही है। आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस मुखबिरों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की मदद ले रही है। केस की जांच करने वाले अधिकारियों की माने तो आरोपी की तलाश में जल्द से जल्द टीम महाराष्ट्र रवाना होगी।
पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी के भागने की लोकेशन महाराष्ट्र दिख रही है। आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस मुखबिरों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की मदद ले रही है। केस की जांच करने वाले अधिकारियों की माने तो आरोपी की तलाश में जल्द से जल्द टीम महाराष्ट्र रवाना होगी।
वर्जन
होटल कारोबारी जयकिशन ने अपने नौकर महावीर पर छोटे भाई सवई जोशी की हत्या करने की शिकायत दी है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द पकड़ लेगे।
रमाकांत साहू, निरीक्षक, खमतराई
होटल कारोबारी जयकिशन ने अपने नौकर महावीर पर छोटे भाई सवई जोशी की हत्या करने की शिकायत दी है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द पकड़ लेगे।
रमाकांत साहू, निरीक्षक, खमतराई