रायपुर

पूर्व CM सुंदरलाल पटवा का निधन, छग में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित 

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया वे 92 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. पटवा ने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली,

रायपुरDec 28, 2016 / 12:36 pm

अभिषेक जैन

patwa

रायपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया वे 92 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. पटवा ने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, पटवा का अंतिम संस्‍कार 29 दिसम्‍बर को नीमच के कुकडेश्‍वर में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। आज शाम को 3 बजे उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। पटवा के निधन पर केबिनेट की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजली दी गई, इसके बाद बैठक रद्द कर दी गई, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

नेताओं व मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि 
-पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन अपूरणीय छति है. हमने एक युगदृष्टा, कर्मशील,कुशल संगठक को खो दिया है-धरमलाल कौशिक

-हमने कुशल संगठक को खोया है जिनका समूचा जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए समर्पित रहा है:
सौदान सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भाजपा।
 एक सफल मुख्यमंत्री के तौर पर हमेशा सबके स्मृतियों में रहेंगे स्व.सुंदरलाल पटवा:
सरोज पाण्ड़ेय,राष्ट्रीय महासचिव,भापजा।

कुशल संगठन शिल्पी पूर्व मुख्यमंत्री स्व.सुंदरलाल पटवा हम सबके बीच एक मार्गदर्शक तौर पर हमेशा मौजूद रहेंगे:
पवन साय,प्रदेश संगठन महामंत्री,भाजपा ,छत्तीसगढ़।

मानव सेवा की एक पूरी पाठशाला थे पूर्व मुख्यमंत्री स्व.सुंदरलाल पटवा।हमें उनके बताया मार्गों पर चलकर समाज के समृद्धि के लिए हमेशा सक्रिय रहना होगा:
रामविचार नेताम, सांसद

पटवा का राजनीतिक सफर

-20 जनवरी, 1980 से 17 फरवरी, 1980 तक प्रदेश के मुख्‍यमंत्री.

-सन 1990 के विधान सभा चुनाव में सदस्‍य निर्वाचित एवं 5.3.1990 से 15.12.1992 तक मुख्‍यमंत्री रहे.

-1993 में पुन: विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित

-1980 में सीहोर से विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित होकर भा.ज.पा. के नेता एवं सदन में विरोधी दल के नेता.

-1985 में पुन: विधान सभा सदस्‍य चुने गए तथा लोक लेखा समिति के सभापति एवं सामान्‍य प्रयोजन समिति के सदस्‍य रहे.

-1986 से भा.ज.पा. के प्रदेशाध्‍यक्ष.

– 1941 से इन्‍दौर राज्‍य प्रजा मण्‍डल एवं 1942 से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्‍बद्ध.

-1947 से 1951 तक संघ प्रचारक एवं 1948 से संघ आंदोलन में सात माह जेल यात्रा.

-1951 से जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ता.

-1957 से 1967 तक विधान सभा सदस्‍य एवं विरोधी दल के मुख्‍य सचेतक.

-1967 से 1974 तक जिला सहकारी बैंक के अध्‍यक्ष.

-1975 में म.प्र. जनसंघ के महामंत्री.

-27 जून, 1975 से 28 जनवरी, 1977 तक आपातकाल में मीसा में निरूद्ध.

-1997 में छिंदवाड़ा से लोकसभा उपचुनाव में विजयी.

-वाजपेयी सरकार में दो साल मंत्री

Hindi News / Raipur / पूर्व CM सुंदरलाल पटवा का निधन, छग में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.