रायपुर

Double Murder: वहशीपन की हद पार, मां-बेटी की हत्या के बाद शव से किया दुष्कर्म, Ex Boyfriend निकला कातिल

Double Murder: मामले में आरोपी का वहशीपन भी सामने आया है। उसने पहले मां की हत्या की। इसके बाद नाबालिग को मारा। इसके बाद उसके शव से दुष्कर्म किया

रायपुरJan 23, 2025 / 05:16 pm

चंदू निर्मलकर

Double Murder: राजधानी के चर्चित मां-बेटी डबल मर्डर का खुलासा हो गया। हत्या के पीछे एक ऑटो ड्राइवर और उसकी लिव इन पार्टनर शामिल थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। मामले में आरोपी का वहशीपन भी सामने आया है। उसने पहले मां की हत्या की। इसके बाद नाबालिग को मारा। इसके बाद उसके शव से दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग के शव को नाले में फेंक दिया था।

Double Murder: एसएसपी ने डबल मर्डर का खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को रांवाभाठा के शेरे पंजाब ढाबा के सामने नाले में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान होने पर पुलिस की टीम धरसींवा इलाके में पहुंची, तो वहां उनकी मां की भी रक्तरंजित शव मिला था। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच और कई लोगों से पूछताछ के बाद महिला के पूर्व प्रेमी भरतदास दीवान और उसकी वर्तमान महिला पार्टनर अनिता को गिरतार किया गया। दोनों ने ही मिलकर पहले महिला की हत्या की। इसके बाद उसकी नाबालिग बेटी को मारा था। आरोपी पहले मृतका के घर के पास ही रहते थे। इस कारण आरोपी की उससे घनिष्टता हो गई थी।
यह भी पढ़ें

Double Murder! धनेली नाला के पास बेटी के बाद मां की मिली लाश, फैली सनसनी

पूछताछ में आरोपी भरत और उसकी महिला पार्टनर अनिता ने बताया कि दोनों प्लानिंग करके हत्या की है। आरोपी भरत का दावा है कि उसका महिला से प्रेम संबंध था। इस बीच वह धरसींवा इलाके को छोड़ दिया। अनिता को लिव इन पार्टनर बनाकर उसके साथ शिवानंद नगर में रहने लगा। इसके बाद मृत महिला ने उसे अपने साथ अवैध संबंध का खुलासा करने की धमकी देने लगी थी। वह पैसों की मांग करती थी। इससे परेशान होकर उसने अनिता के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। इसके तहत अनिता ने अपने चारों बच्चों को गांव भेज दिया। इसके बाद भरत और अनिता नाबालिग के घर पहुंचे।

बेटी को अपने घर ले गया, फिर महिला की हत्या की

पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत 31 दिसंबर को भरत और अनिता नाबालिग और महिला के घर पहुंचे। इसके बाद अनिता नाबालिगा को अपने साथ शिवानंद नगर ले गई। भरत उसकी मां के साथ उसके घर में ही रूका रहा। इसके बाद चाकू से महिला की हत्या कर दी। इसके बाद बाहर से ताला लगाकर अपने घर चला गया। नाबालिग पूरी घटना से अनजान थी। देर रात जब अनिता और भरत आपस में चर्चा कर रहे थे, तो उसने सुन लिया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग की भी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव से दुष्कर्म किया। देर रात कंबल से ढंककर शव को ई-रिक्शा में रखे। इसके बाद बिलासपुर रोड पहुंचे और वहां नाले में शव फेंक दिया। इसके बाद दोनों वापस आ गए।

10 हजार का इनाम

पूरे मामले का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच और धरसींवा व खमतराई थाने की टीम को एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद सिंह ने 10 हजार रुपए का इनाम दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभ में पुलिस जमीन विवाद के एंगल से जांच कर रही थी। इस दौरान कई संदेहियों से पूछताछ भी की गई थी।

5 माह पुरानी बातचीत से मिला सुराग

आरोपियों ने नाबालिग और महिला की हत्या ऐसे की थी कि पूरा मामला ब्लाइंड था। घटना स्थल पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरा भी नहीं मिल रहा था। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने लाखों मोबाइल नंबरों की जांच की। इस दौरान पुलिस को मृतका और आरोपी अनिता के बीच बातचीत का पता चला। इसके बाद पुलिस का जांच का एंगल बदला। पुलिस ने भरत और अनिता पर नजर रखना शुरू किया। हत्या के बाद से दोनों की गतिविधियां सीमित हो गई थी। इससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।

Hindi News / Raipur / Double Murder: वहशीपन की हद पार, मां-बेटी की हत्या के बाद शव से किया दुष्कर्म, Ex Boyfriend निकला कातिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.