रायपुर

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, भिलाई-रायपुर में पुलिस का छापा, डॉक्टर-MR सहित चार पकड़े गए

Coronavirus से बीमार लोगों के लिए जीवनरक्षक के रूप में जाने जाने वाले Remdesivir इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। इसमें मेडिकल फिल्ड से जुड़े लोग शामिल हैं।

रायपुरApr 17, 2021 / 03:12 pm

Ashish Gupta

– सरकारी में नि:शुल्क, प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए गाइड लाइन जल्द

coronavirus /strong> से बीमार लोगों के लिए जीवनरक्षक के रूप में जाने जाने वालेड्रग विभाग के अधिकारी पहुंचे ग्राहक बनकर
भिलाई के सुपेला इलाके में [typography_font:14pt;” >रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना पर ड्रग विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर पहुंचे। इसके बाद कुलेश्वर पटेल और डॉक्टर पीयूष शुक्ला से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बारे में पूछा। दोनों ने एक इंजेक्शन की कीमत 13 हजार रुपए बताते हुए सौदा किया। इसके बाद ड्रग विभाग ने दोनों को पकड़ लिया। और सुपेला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पूछताछ चल रही
रायपुर और भिलाई में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उन्हें रेमडेसिवीर इंजेक्शन कहां से मिला और उनके साथ कौन-कौन मिले हुए हैं। रायपुर में आरोपियों से पूछताछ कर रहे टीआई रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपियों ने इंजेक्शन के बारे में ज्यादा बताया नहीं है।

यह भी पढ़ें: रेमडेसिविर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नया ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, जानिए लेटेस्ट अपडेट

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना वॉयरस से संक्रमित गंभीर मरीजों को यह इंजेक्शन लगाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इसकी डिमांड है। सप्लाई कम होने के कारण इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है। कई निजी अस्पतालों में धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। महंगा होने के कारण इसके चलते मरीजों के उपचार का खर्च भी बढ़ रहा है।

बड़ा रैकेट सक्रिय
शासकीय अस्पतालों में रेमडेसिवीर की किल्लत है, लेकिन निजी अस्पतालों में इसका भरपूर स्टॉक है। सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीजों के परिजनों को बाहर से इंजेक्शन लाने कहा जाता है। लेकिन मेडिकल स्टोर व अन्य स्थानों शार्टेंज बताकर नहीं दिया जाता है, जबकि निजी अस्पतालों में यह आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों को मेडिकल फिल्ड से जुड़े कुछ लोग ब्लैक में कई गुना अधिक रेट में इंजेक्शन बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lockdown में खुली दुकान को बंद कराने पहुंची महिला SDM से जमकर हुई हाथापाई, देखिए Video

टीआई रमाकांत साहू ने कहा, रेमडेसिवीर इंजेक्शन का सौदा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उनके पास से इंजेक्शन बरामद नहीं हुआ है।

Hindi News / Raipur / रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, भिलाई-रायपुर में पुलिस का छापा, डॉक्टर-MR सहित चार पकड़े गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.