scriptडीके अस्पताल को संजीवनी, 21 करोड़ से बनेगा सुपर स्पेशलिटी | Raipur: DK will be the Super Specialty Hospital | Patrika News
रायपुर

डीके अस्पताल को संजीवनी, 21 करोड़ से बनेगा सुपर स्पेशलिटी

दाऊ कल्याण सिंह  (डीके) अस्पताल में अब सुपरस्पेशलिटी इलाज की सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है

रायपुरMar 10, 2016 / 01:52 pm

चंदू निर्मलकर

DK Hospital

DK Hospital

रायपुर. दाऊ कल्याण सिंह (डीके) अस्पताल में अब सुपरस्पेशलिटी इलाज की सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक बजट के अभाव में अटकी इन सेवाओं को बहाल करने के लिए संजीवनी मिल गई है। न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और पिडियाट्रिक सर्जरी जैसी सुविधाओं के लिए बजट में 21 करोड़ मिले हैं।

अभी तक इस तरह के इलाज के लिए लोगों को दूसरे प्रांतों के अस्पताल में जाना पड़ता था। राज्य सरकार ने डीके अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाया है। इस सुविधा के लिए लंबे समय से राजधानी सहित प्रदेश के लोगों को आवश्यकता थी। यहां तक कि निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था। बजट में २१ करोड़ का प्रावधान किए जाने से यह माना जा रहा है कि डीके अस्पताल में अच्छे तरीके से इलाज हो सके।

Hindi News / Raipur / डीके अस्पताल को संजीवनी, 21 करोड़ से बनेगा सुपर स्पेशलिटी

ट्रेंडिंग वीडियो