scriptवोटर ID को आधार से लिंक कराने में रायपुर जिला सबसे पीछे, देखें किस जिले ने मारी बाजी | Raipur district is behind in linking voter ID with Aadhaar | Patrika News
रायपुर

वोटर ID को आधार से लिंक कराने में रायपुर जिला सबसे पीछे, देखें किस जिले ने मारी बाजी

रायपुर में (Chhattisgarh voter ID card ) सबसे कम से 46.46 और बलरामपुर में सबसे अधिक 93 फीसदी मतदाताओं ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करवा दिया है।

रायपुरDec 02, 2022 / 03:01 pm

Karunakant Chaubey

voter_id_card.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वोटर आईडी (Chhattisgarh voter ID card ) को आधार कार्ड से जोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। प्रदेश में अब तक करीब 69 फीसदी मतदाताओं की वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक किया है। खास बात यह है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता ज्यादा जागरुक नजर आ रहे हैं। रायपुर में सबसे कम से 46.46 और बलरामपुर में सबसे अधिक 93 फीसदी मतदाताओं ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करवा दिया है। यह काम अभी 31 मार्च 2023 तक चलना है।
यह भी पढ़ें

सहपाठियों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे अनुशासनहीन छात्र, आक्रोशित पालक पहुंचे स्कूल

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यकाल लगातार इस काम की मॉनिटरिंग कर रहा है। प्रतिदिन का डाटा अपडेट लिया जा रहा है। बताया जाता है कि राज्य में 1 करोड़ 92 लाख 56 हजार से अधिक मतदाता है। इनमें से करीब 1 करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपनी वोटर आईडी की जानकारी आधार कार्ड से लिंक करवा ली है। इसके लिए ईआरओ नेट सफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से यह काम आसानी से हो रहा है। वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर यह काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

तीसरी आंख से रखी जा रही है नजर, धान की खरीदी के साथ-साथ मिलर्स ने उठाव भी किया शुरू

दरअसल, इसका काम पूरा होने के बाद दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने वाली की पहचान आसनी से हो सकेंगी।

आप घर बैठे कर सकते हैं लिंक

वोट आईडी से आधार कार्ड लिंक करने का काम मतदाता घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड और एनवीडीपी ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

पेपर जमा करते ही पाए जॉब, नहीं मिलेगा ऐसा मौका.. देखें ये तारीख और डिटेल

टॉप 5 में ये जिले

जिले आधार से लिंक का%

बलरामपुर 93.22

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- 91.00

सक्ती 86.76

राजनांदगांव 85.15

मोहला-मानपुर-चौकी- 82.80

जिले आधार से लिंक का%

रायपुर 46.46
दंतेवाड़ा 50.52

बिलासपुर 50.88

दुर्ग 54.80

बीजापुर 56.85

यह भी पढ़ें

मां के कमर में होता था दर्द, बेटी ने महुआ इकट्ठा करने बना दी मशीन

Hindi News / Raipur / वोटर ID को आधार से लिंक कराने में रायपुर जिला सबसे पीछे, देखें किस जिले ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो