यह भी पढ़ें
CG RTO Transfer List 2024: बड़ा फेरबदल! प्रमोशन के बाद कई जिलों के बदले गए RTO, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी …
पंडरी थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि होलीक्रॉस स्कूल के सामने 8वीं और 12वीं के दो छात्रों को अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से घायल कर दिया है। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंसी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर अपराधियों की तलाश शुरू की। घायलों व आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक लड़की से दोनों छात्रों का प्रेम प्रसंग था। इसी बात लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहता था। मंगलवार सुबह जब स्कूल से दो छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी पहले से बाहर खड़े दूसरे स्कूल के छात्रों ने पहले दोनों की पिटाई की, फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र के गले, पीठ, सिर और पैर में चोट आई है। वहीं दूसरा छात्र भी हमले में घायल हुआ है। घटना में शामिल 4 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।