scriptप्रदेश कांग्रेस के हालात पर कृपाशंकर सिंह ने जोगी खेमे को दी नसीहत | Raipur : Congress on the situation Kripa Shankar Singh advice to Jogi | Patrika News
रायपुर

प्रदेश कांग्रेस के हालात पर कृपाशंकर सिंह ने जोगी खेमे को दी नसीहत

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने
प्रदेश कांग्रेस की ताजा राजनीति पर अजीत जोगी खेमे को नसीहत दे डाली।

रायपुरFeb 15, 2016 / 12:27 pm

आशीष गुप्ता

Chhattisgarh Congress

Kripa Shankar Singh advice to Jogi

रायपुर. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की ताजा राजनीति पर अजीत जोगी खेमे को नसीहत दे डाली। एक सवाल के जवाब में कृपाशंकर सिंह ने एक कहानी सुनाई।

कहा कि एक दिन एक पिता अपने बेटे के साथ पतंग उड़ा रहा था। बेटा और ऊंचा ले जाने की जिद करता गया। एक समय एेसा आया कि चरखी में डोर खत्म हो गई।

बेटे ने कहा कि पिताजी अगर डोर को तोड़ दिया जाए तो पतंग और ऊंचा उड़ेगी। पिता ने डोर तोड़ दी। पतंग एक बार ऊंचाई की ओर गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह लहराते हुए एक अनजान जगह पर गिर गई।

अजीत जोगी का नाम लिए बिना सिंह ने कहा कि जिना ऊंचाईयों को पाने के लिए कुछ लोग डोर तोडऩा चाहते हैं, उनकी भी हालत उस पतंग जैसी हो जाएगी। कृपाशंकर सिंह रायपुर प्रेसक्लब में पत्रकारों से मुखातिब थे।

पिछले तीन बार से हार का सामना कर रही कांग्रेस के हालात पर उन्होंने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस का आधार नहीं बढ़ा है, लेकिन जनता से उसका धागा भी नहीं टूटा है।

उन्होंने गुटबाजी को सकारात्मक बताने वाले अजीत जोगी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी पार्टी में विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन गुटबाजी नहीं होनी चाहिए।

Hindi News / Raipur / प्रदेश कांग्रेस के हालात पर कृपाशंकर सिंह ने जोगी खेमे को दी नसीहत

ट्रेंडिंग वीडियो