ट्रैफिक थाना पहुंचे विधायक जुनेजा ने अपनी गलती स्वीकार किया और आम आदमी के साथ कतार में खड़े होकर नियमानुसार ई-चालान पटाया। विधायक ने कहा, मैंने जेब्रा क्रॉसिंग से आगे अपने दुपहिया वाहन को खड़ा कर दिया था। जिस पर मेरे मोबाइल पर यातायात पुलिस ने चालान व फोटो भेजा था। जिसे मैं नियमानुसार शुल्क जमा कर दिया हुं।
विधायक ने यातायात पुलिस को हमेशा चौक चौराहे पर मुस्तैद रहते हुए ड्यूटी करते लोगों की जानमाल की रक्षा करने की बात कही, जिससे वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। जुनेजा ने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की।
CM भूपेश के इस सवाल से IAS अफसर को आ गई शर्म, बोले – अभी मैं 24 साल का हूं सर
विधायक जुनेजा से प्रेरित होकर नगर निगम के एल्डरमैन सुनील भुवाल ने भी एक हजार का ई-चालान पटाया व नियमों का पालन किया। इस दौरान नगर निगम के एल्डरमैन सुनील छतवानी, मनोज अग्रवाल, कंवलजीत जुनेजा, संजय सोनी, दलजीत चावला, राकेश वाकड़े सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।