18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CG Earth Day: CM ने चलाई साइकिल, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

वर्ल्ड अर्थ डे पर राजधानी रायपुर में साइकिल रैली निकाली गई। प्रदेश के सीएम रमन सिंह ने साइकिल चलाकर रैली की शुरूआत की और जनता को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Apr 22, 2016

World Earth Day

World Earth Day

रायपुर. वर्ल्ड अर्थ डे पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए जल, वायु, आकाश और जंगल की सुरक्षा बहुत जरूरी है और यह सबके लिए एक बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर एक साइकिल रैली निकाली गई जिसकी शुरूआत सीएम ने साइकिल चलाकर की।

मुख्यमंत्री ने कहा - जब तक पानी है, तब तक वृक्ष हैं और वृक्ष रहेंगे तो पृथ्वी भी सुरक्षित रहेगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी को बचाने के लिए पानी बचाने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के सहयोग से भू-जल संरक्षण और सतही जल की सुरक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है।

लगभग पांच किलोमीटर की साइकिल रैली तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से शुरू होकर राजकुमार कॉलेज के परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में शामिल सभी लोगों ने सीजी अर्थ डे का टी-शर्ट पहने हुए थे।

रैली में रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, विधायक रायपुर उत्तर श्रीचंद सुन्दरानी, विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, नगर रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे तथा बड़ी संख्या में निगम पार्षद और स्थानीय नागरिक, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

राज्य सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, पर्यटन, संस्कृति और जनसम्पर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा, आयुक्त आदिवासी विकास एवं संचालक जनसम्पर्क राजेश टोप्पो, कलेक्टर रायपुर ओपी चौधरी और अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकरियों ने भी रैली में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें

image