scriptNCC गर्ल्स कैडेट्स की परेड देख CM साय हैरान, तो अग्निवीरों के लिए कही ये बड़ी बात… देखें Photos | Patrika News
रायपुर

NCC गर्ल्स कैडेट्स की परेड देख CM साय हैरान, तो अग्निवीरों के लिए कही ये बड़ी बात… देखें Photos

76th NCC Celebration Day: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित 76वें एनसीसी दिवस समारोह में शामिल हुए।

रायपुरNov 25, 2024 / 04:37 pm

Khyati Parihar

76th NCC Celebration Day
1/13
76th NCC Celebration Day: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में NCC डे परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गर्ल्स कैडेट की शानदार परेड देखी। बेटियों ने मार्चिंग ग्राउंड में अपना अंदाज दिखाकर मुख्यमंत्री को भी हैरान किया। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बालिकाओं को इस तरह से देखना गर्व का एहसास कराता है।
76th NCC Celebration Day
2/13
76th NCC Celebration Day: रविवार सुबह करीब 10.30 बजे रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में युद्ध छिड़ गया। जवानों की टोली पर दुश्मनों ने घात लगाकर हमला बोला लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।
76th NCC Celebration Day
3/13
76th NCC Celebration Day: जवानों ने सूझबूझ के साथ दुश्मनों बंकर को ही ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही भारत माता के जयकारे लगने लगे। परेड ग्राउंड में एनसीसी दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने सेक्शन अटैक किया। यहां सीएम समेत एनसीसी के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। कैडेट्स ने रोमांचक हॉर्स राइडिंग भी की।
76th NCC Celebration Day
4/13
76th NCC Celebration Day: अलग-अलग बटालियन के कैडेट्स ने डॉस परफॉर्म किया। रंग दे बसंती… गीत पर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति का माहौल बनाया। इसके बाद 8 सीजी गर्ल्स बटालियन के 20 कैडेट ने शिव भक्त रावण की कथा दिखाई। इसमें रावण को वरदान, सीता हरण, लंका दहन और रावण वध की प्रमुख घटनाओं को डांस के माध्यम से दिखाया गया।
76th NCC Celebration Day
5/13
76th NCC Celebration Day: लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर 27 सीजी बटालियन के कैडेट्स ने पहला स्थान प्राप्त किया। डिंकी साहू, वारुनी यदु, दिलेश्वरी, निधि, डोमेश्वरी, कामिनी, होमिन, पीलेश्वर और भावेश ने पारंपरिक परिधान में शानदार प्रस्तुति दी।
76th NCC Celebration Day
6/13
76th NCC Celebration Day: मुख्यमंत्री ने कहा कि, एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं को अनुशासन सीखाता है, उन्हें साहसी बनाता है और निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी लोगों में राष्ट्रप्रेम को सींचता है। साथ ही युवाओं को सुरक्षाबलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करता है। NCC का ध्येय वाक्य ही है - एकता और अनुशासन।
76th NCC Celebration Day
7/13
76th NCC Celebration Day: आज राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर शानदार एरो मॉडलिंग, घुड़सवारी और सेक्शन अटैक प्रदर्शन का साक्षी बना।
76th NCC Celebration Day
8/13
76th NCC Celebration Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटों को परेड करते हुए देखना बड़ा ही सुखद होता है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि एनसीसी में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ रही है। प्रदेश में अनेक गर्ल्स बटालियन संचालित की जा रही है, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है।
76th NCC Celebration Day
9/13
76th NCC Celebration Day: सीएम विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय कैडेट कोर को यूथ के विकास के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने परेड मार्च, एयरो मॉडलिंग शो और घुड़सवारी की तारीफ की है। साय ने एनसीसी के कैडटों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं आपके बीच में आता हूं, मैं खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करता हूं। आप सबमें गजब की ऊर्जा है।
76th NCC Celebration Day
10/13
76th NCC Celebration Day: साय ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग पढ़ाई के बाद युवाओं को बेहद काम आएगी. सीएम ने मंच से ऐलान किया कि हमारी सरकार ने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति में अग्निवीरों के लिए बड़ा प्रावधान किया है।
76th NCC Celebration Day
11/13
76th NCC Celebration Day: इसके तहत कोई भी सेवानिवृत्त अग्निवीर सैनिक, भूतपूर्व सैनिक उद्यम स्थापित करना चाहता है तो उसे विशेष छूट दी गई है. अन्य उद्यमियों से ऐसे उद्यमियों को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
76th NCC Celebration Day
12/13
76th NCC Celebration Day: उन्होंने कहा कि एनसीसी के युवाओं को उड़ान भरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसका खर्च राज्य सरकार उठा रही है. इस तरह की ट्रेनिंग के लिए राज्य के अन्य स्थानों पर मौजूद हवाई पट्टियों का उपयोग किया जा सकता है।
76th NCC Celebration Day
13/13
76th NCC Celebration Day: मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना। इसमें PM ने 11 और 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित "युवा विचारों का महाकुम्भ" में देशभर के युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / NCC गर्ल्स कैडेट्स की परेड देख CM साय हैरान, तो अग्निवीरों के लिए कही ये बड़ी बात… देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.