scriptबेशर्म सहायक श्रमायुक्त! ले रहे थे रिश्वत CBI ने पकड़ा तो हंसने लगे  | Raipur: Assistant Labour Commissioner caught red-handed by CBI while taking bribe of Rs 10000 | Patrika News
रायपुर

बेशर्म सहायक श्रमायुक्त! ले रहे थे रिश्वत CBI ने पकड़ा तो हंसने लगे 

 सीबीआई ने सहायक श्रम आयुक्त प्रफुल्ल कुमार नायक को लेबर ठेकेदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

रायपुरApr 08, 2016 / 02:13 am

अभिषेक जैन

chanded accepting a bribe of 10 thousand

CCBI arrest Assistant Labour Commissioner

रायपुर. अवंति विहार स्थित केंद्रीय उप मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय में गुरुवार को सीबीआई ने सहायक श्रम आयुक्त प्रफुल्ल कुमार नायक को लेबर ठेकेदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। नायक ने लाइसेंस नवीनीकरण की एवज में राशि मांगी थी। जब उप मुख्य श्रमायुक्त को CBI ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया तब भी बेशर्म श्रमायुक्त नायक हँसते रहे।

शिकायत के बाद भिलाई की सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने शाम को कार्यालय में कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने नायक के शंकर नगर वीआईपी स्टेट के करिज्मा अपार्टमेंट स्थित घर की तलाशी ली। यहां से टीम ने नगदी और जेवर बरामद किए हैं। सीबीआई एसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया, भिलाई के ठेकेदार कुंदन सिन्हा की शिकायत की पुष्टि करने के बाद छापा मारा गया।

Hindi News / Raipur / बेशर्म सहायक श्रमायुक्त! ले रहे थे रिश्वत CBI ने पकड़ा तो हंसने लगे 

ट्रेंडिंग वीडियो