रायपुर

Raipur Airport: लखनऊ-रायपुर-भुवनेश्वर फ्लाइट हुई शुरू

Raipur Airport News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हवाई सफर करने वालों में लगातार इजाफा हो रहा है। 1 जनवरी से 31 मई 2023 के दौरान 7716 फ्लाइट में रेकॉर्ड 10 लाख 1928 लोगों ने हवाई यात्रा की।

रायपुरJun 15, 2023 / 01:32 pm

Khyati Parihar

लखनऊ-रायपुर-भुवनेश्वर फ्लाइट हुई शुरू

Chhattisgarh News: रायपुर। 2022 में 7586 फ्लाइट में 7 लाख 96 हजार 946 लोगों ने हवाई यात्रा की। प्रतिमाह औसतन 5% अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ। 5 महीनों में 130 फ्लाइट की संख्या भी बढ़ी है।
इसकी मुख्य वजह ट्रेनों की लेटलतीफी और कम समय में गंतव्य तक पहुंचना है। विगत 26 मई से 4 जून तक 166 फ्लाइट में 49975 यात्रियों और 5 से 11 जून के बीच 49951 ने सफर किया।
यह भी पढ़ें

सुनवाई में बोले बच्चे- मम्मी और पापा लेंगे तलाक तो हम भी तोड़ देंगे रिश्ता

लखनऊ-रायपुर और भुवनेश्वर फ्लाइट शुरू

इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से रायपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली फ्लाइट सुबह 9.50 बजे रायपुर पहुंची। यहां कुछ देर रूकने के बाद 10.10 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। इस फ्लाइट से राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (airport news) भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से रायपुर होते हुए भुवनेश्वर जाएगी।
इसी मार्ग से उसकी वापसी होगी। बता दें कि इस फ्लाइट को 22 अप्रैल से बंद कर दिया गया था। लेकिन ट्रैवल्स संचालकों और यात्रियों (cg news) की मांग को देखते हुए इसका संचालन फिर शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें

पहली बार बड़े पर्दे पर आएगी यह सिंगर जोड़ी

Hindi News / Raipur / Raipur Airport: लखनऊ-रायपुर-भुवनेश्वर फ्लाइट हुई शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.