इसकी मुख्य वजह ट्रेनों की लेटलतीफी और कम समय में गंतव्य तक पहुंचना है। विगत 26 मई से 4 जून तक 166 फ्लाइट में 49975 यात्रियों और 5 से 11 जून के बीच 49951 ने सफर किया।
लखनऊ-रायपुर और भुवनेश्वर फ्लाइट शुरू इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ से रायपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली फ्लाइट सुबह 9.50 बजे रायपुर पहुंची। यहां कुछ देर रूकने के बाद 10.10 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। इस फ्लाइट से राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (airport news) भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से रायपुर होते हुए भुवनेश्वर जाएगी।
इसी मार्ग से उसकी वापसी होगी। बता दें कि इस फ्लाइट को 22 अप्रैल से बंद कर दिया गया था। लेकिन ट्रैवल्स संचालकों और यात्रियों (cg news) की मांग को देखते हुए इसका संचालन फिर शुरू किया गया है।