
Raipur News: अभनपुर मेमू ट्रेन परिचालन के पहले दिन ही दुखद घटना हो गई। ट्रेक पर खड़ी चार गाय ट्रेन से टकरा गईं, जिसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन गाय की हड्यिां अंगभंग हो गई, जिसे गौशाला मे रखा गया है। उनका भी जीवित बच पाना मुश्किल है।
यह घटना मेमू ट्रेन अभनपुर से रवाना होने के 2 किलोमीटर आगे एरिकेशन कॉलोनी के पास हुई है। एरिकेशन कॉलोनी के पास पटरी की किनारे 4 गाय खड़ी थीं, जैसे ही लोको पायलेट ने हार्न बजाया पहली बार ट्रेन की आवाज सुनकर गाय घबराकर इंजन के हिस्से से टकरा गई और एक गाय की तुरंत मौत हो गई।
वहीं 3 गाय भी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गौशाला में रखा गया है। वहां पर उपस्थित पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय की हड्यिां पूरी तरह टूट गई है। खाना पानी भी नही पी रही है और उनका बच पाना संभव नही है।
इस क्षेत्र में विगत 10 वर्ष बाद ट्रेन का परिचालन हुआ है, जिससे गाय आवाज से परिचित नही थे और उनकी मौत हो गई। रेलवे विभाग परिचालन के पहले पटरियों पर उचित सुरक्षा के उपाय नही किए गए, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।
Updated on:
01 Apr 2025 12:20 pm
Published on:
01 Apr 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
