यह भी पढ़ें
बेमेतरा में हादसा ! ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर, 2 महिला की मौत….10 गंभीर
जेवर के कागजात नहीं, वाहन सहित माल जब्त Silver Smuggling In Raipur: पुलिस ने सदर बाजार के पास कार की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग बैग में 355 किलो चांदी के जेवर रखे हुए थे। कार में सवार संजय अग्रवाल, नाहर सिंह और रामकुमार सिंह से जेवरों के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। तीनों आगरा के रहने वाले हैं और गणेश ट्रेडर्स नाम के फर्म में काम करते हैं। उसी का माल लेकर रायपुर आए थे। चांदी के जेवरों को रायपुर के कुछ कारोबारियों को देना था। उन कारोबारियों का नाम सामने नहीं आ पाया है। पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है। जब्त जेवरों की कीमत 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार 789 रुपए आंका गया है।
यह भी पढ़ें