यह भी पढ़ें: सेंचुरी कॉलोनी: 31 लाख रुपए गाय-चारा जैसे कामों पर खर्च
आज कैसा रहेगा मौसम
ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। एक द्रोणिका भी है। इस कारण से प्रदेश में बुधवार तीन मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम या रात में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें: विजन कैमरे से खुद चल सकेगी कार, एनआईटी के टीचर-छात्र का कमाल
कहां कितना तापमान
– रायपुर 32.6
– बिलासपुर 29.5
– पेंड्रा रोड 26.3
– अंबिकापुर 30.6
– जगदलपुर 31.2
– दुर्ग 31.6
– राजनांदगांव 33.5
कहां कितनी बारिश
– रायपुर 9 मिमी
– बिलासपुर 14 मिमी
– पेंड्रा रोड 40.1 मिमी
– अंबिकापुर 4.4 मिमी
– राजनांदगांव 3.3 मिमी