scriptबारिश की झड़ी: घर से लेकर सड़क तक पानी-पानी, निकासी की समस्या नहीं हुई दूर | Rainfall: water from house to road, big problem Raipur News | Patrika News
रायपुर

बारिश की झड़ी: घर से लेकर सड़क तक पानी-पानी, निकासी की समस्या नहीं हुई दूर

Raipur News: राजधानी में रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। इस दौरान जल निकासी की समस्या फिर सामने आई।

रायपुरJul 18, 2023 / 11:28 am

Khyati Parihar

Rainfall: water from house to road, big problem

घर से लेकर सड़क तक पानी-पानी

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी में रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक रुक-रुककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। इस दौरान जल निकासी की (Raipur Hindi News) समस्या फिर सामने आई। बारिश से कई निचली बस्तियों की गलियों और घरों के सामने पानी भर गया।
यह भी पढ़ें

अरविंद नेताम बोले- अपने अधिकारों के लिए सर्व आदिवासी समाज भी लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Rainfall: water from house to road, big problem
घड़ी चौक और एनआईटी के सामने अति व्यस्त रोड पर पानी ठहरने से आवाजाही में दिक्कत हुई। कई जगह नालियां चोक होने से पानी सड़क पर बहता नजर (Rainfall) आया। शहर में 81 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए (Chhattisgarh Hindi News) रहने से अधिकतम तापमान भी 2 डिग्री लुढ़कर 28.6 डिग्री पर आ गया।

Hindi News / Raipur / बारिश की झड़ी: घर से लेकर सड़क तक पानी-पानी, निकासी की समस्या नहीं हुई दूर

ट्रेंडिंग वीडियो