रायपुर

केरल में हो रही मूसलाधार बारिश, इधर प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Today Weather forecast: राजधानी में (Chhattisgarh) भी रविवार को सुबह से बादल (Monsoon) छाए रहे। इससे तापमान (meteorological department) में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई। गर्मी से निजात मिली, लेकिन उमस बढऩे से लोग परेशान होते रहे।

रायपुरJun 09, 2019 / 03:51 pm

चंदू निर्मलकर

केरल में हो रही मूसलाधार बारिश, इधर छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर. मानसून (Monsoon) आठ दिन की देरी से केरल (Kerala) पहुंचा है इस वजह से पूरे प्रदेश (Chhattisgarh) में इसका असर 25 जून तक दिखने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पिछले साल मानसून ने 26 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी।
सुबह से ही केरल (Kerala) में मानसून की मूसलाधार बारिश (Heavy rainfall ) हो रही है। इस साल प्री-मानसून (Pre-Monsoon) बारिश प्रदेश में कुछ-कुछ जगहों पर हर दिन हो रही है। राजधानी में भी रविवार को सुबह से बादल छाए रहे। इससे तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई। गर्मी से निजात मिली, लेकिन उमस बढऩे से लोग परेशान होते रहे।

पूरे प्रदेश में 20 से 25 जून तक फैल जाएगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार केरल में मानसून पहुंच चुका है। इसकी आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थिति है। इसलिए छत्तीसगढ़ में मानसून 18 जून के आसपास पहुंच सकता है। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में 20 से 25 जून तक फैल जाएगा। पिछले साल केरल में मानसून दो-तीन देरी से पहुंचा था, लेकिन इसकी चाल बाद में धीमी हो गई थी।

गरज-चमक के साथ अंधड़ की चेतावनी
मौसम विभाग (meteorological department) ने रविवार को भी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की (Weather Department) चेतावनी जारी की है। इधर, शनिवार को भी प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Light Rain) दर्ज की गई। माकड़ी में 5 सेमी, नवागढ़ 4 सेमी, सक्ति 3 सेमी, पलारी, कसडोल जैजैपुर, पाली, पौंडी उपरोड़ा, घरघोड़ा में 2-2 सेमी बारिश हुई। जबकि दुर्ग, छुईखदान, चांपा, कोरबा, करतला में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Raipur / केरल में हो रही मूसलाधार बारिश, इधर प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.