23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Rain Alert: झमाझम बारिश का दौर शुरू! इस जिले में जमकर बरसें बादल, 15 जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी

Rain Alert: भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के कुल 15 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Google source verification

Rain Alert: भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के कुल 15 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच बेमेतरा जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर द्वारा आज को शाम 3 बजे जारी चेतावनी के अनुसार, अगले तीन घंटों के भीतर कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 3:00 बजे से अगले 3 घंटों के भीतर बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भारतपुर, रायपुर, सूरजपुर और सूरगुजा जिलों में हल्की तूफानी बारिश, 30-40 किमी/घंटा की गति से हवा और बारिश की संभावना है। इसके अलावा शाम 5:30 बजे तक बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली जिलों में मध्यम तीव्रता की तूफानी बारिश और 40-60 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।