रायपुर

Railways News: बदहाल सफर को खुशहाल बनाएगा रेलवे, इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच बढ़ाने की तैयारी

Railways News: रेलवे का गर्मी के दिनों का पीक यात्री सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। गर्मी के इन तीन महीनों में यात्रियों की आवाजाही डेढ़ गुना तक ज्यादा होने से जनरल कोच में जहां यात्री ठसाठस सफर करने को मजबूर होते हैं।

रायपुरJul 07, 2024 / 07:39 am

Khyati Parihar

Railways News: रेलवे का गर्मी के दिनों का पीक यात्री सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। गर्मी के इन तीन महीनों में यात्रियों की आवाजाही डेढ़ गुना तक ज्यादा होने से जनरल कोच में जहां यात्री ठसाठस सफर करने को मजबूर होते हैं। वहीं, रिजर्वेशन में भी एक-एक कंफर्म टिकट लिए मारामारी रहती है। इसे देखते हुए अक्टूबर और नवंबर के महीने में दशहरा-दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में बिलासपुर से चलने वाली लंबी दूरी की 12 एक्सप्रेस में एक-एक जनरल और स्लीपर कोच लगाना अभी से तय किया गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि अभी हाल ही में ट्रेनों में मवेशियों की तरह यात्रियों के सफर करने को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी सामने आई। इसमें कहा गया कि जिस तरह यात्री आवाजाही करते हैं, वैसी सुविधाएं रेलवे प्रशासन की होती नहीं है। इसके बाद रेलवे प्रशासन का एक ठोस कदम सामने आया है। रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन करते हुए अलग-अलग श्रेणियों के अतिरिक्त कोचों की संख्या बढ़ाई जा रही है। खासतौर पर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों को सुविधा हो सके।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें फिर कैंसिल, 11 से 16 जुलाई तक रहेगी रद्द…सफर करने से पहले देखें List

Railways News: इन प्रमुख ट्रेनों में जुड़ेगा अतिरिक्त कोच

  • – 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से एवं 18238 अमृतसर से 1 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडेगा, जिससे इस ट्रेन में 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच हो जाएंगे।
  • – 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 4 नवम्बर से एवं 20844 भगत की कोठी से 7 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुड़ेगा। इससे 4 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच की संख्या होगी।
  • – 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से एवं 20846 बीकानेर से 3 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच की सुविधा होगी।
  • – 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में 3 नवम्बर से एवं 12852 चेन्नई से 4 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच की सुविधा होगी।
  • – 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस में 7 नवम्बर से एवं 12850 पुणे से 8 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी।
  • – 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में 8 नवम्बर से एवं 22844 पटना से 10 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से 4 जनरल कोच व 6 स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
  • – 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस में 11 नवम्बर से एवं 22816 एर्णाकुलम से 13 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच एवं एक स्लीपर कोच जुडने से 4 जनरल कोच व 06 स्लीपर कोच होंगे।
  • – 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से एवं 12854 भोपाल से 31अक्टूबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।
  • – 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 6 नवम्बर से एवं 18202 नौतनवा से 8 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच होंगे।
  • – 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस में 10 नवम्बर से एवं 18204 कानपुर से 11 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।
  • – 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से एवं 18206 नौतनवा से 2 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।
  • – 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में 4 नवम्बर से एवं 18208 अजमेर से 5 नवम्बर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।
  • – 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर से एवं 12824 निज़ामुद्दीन से 1 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से कुल 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।
  • – 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस में 5 नवम्बर से एवं विपरीत दिशा से 7 नवम्बर से दो अतिरिक्त जनरल कोच जुडने से 4 जनरल कोच की सुविधा होगी।

Railways News: रथयात्रा पैसेंजर ट्रेन आज होगी रवाना

रायपुर और पुरी के मध्य दो फेरों के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने जा रहा है। पुरीधाम में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दर्शन करने वालों को यह सुविधा मुहैया कराई गई। यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ 6 एवं 14 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होकर रात 11 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 8 एवं 16 जुलाई को रात 2.45 बजे चलेगी और शाम को 4 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरियार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनों पर दिया गया है।

देखिए चार्ट

यह मई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक एक्सप्रेस ट्रेनों में और कोच जोड़ने के रेलवे के निर्णय को दर्शाने वाला चार्ट है।

यह भी पढ़ें

CG Train News: बढ़ी परेशानी! एक्सप्रेस के बाद लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

Hindi News / Raipur / Railways News: बदहाल सफर को खुशहाल बनाएगा रेलवे, इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच बढ़ाने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.