रायपुर

Indian Railway: रेलवे लेने जा रही बड़ा ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, ये एक्सप्रेस हुई रद्द

Indian railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। रेलवे स्टेशनों के बीच एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक लेने जा रही है। जिसके चलते कई ट्रेनों प्रभावित होंगी…

रायपुरDec 21, 2024 / 01:43 pm

चंदू निर्मलकर

Indian Railway: मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर चक्रधरपुर रेलवे के चक्रधरपुर-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनें रायपुर तरफ की प्रभावित होंगी। इसी सेक्शन में अभी हाल ही में दो दिन का ब्लॉक लिया गया था। रेल अफसरों के अनुसार, 24 दिसंबर को बिलासपुर एवं टाटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि बाकी ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा।

Indian Railway: कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक जनरल कोच

क्रिसमस पर्व के दौरान केरल तरफ की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त जनरल कोच की स्थायी रूप से लगाया है। कोरबा से इस ट्रेन में 21 दिसबर से यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इस अतिरिक्त जनरल कोच के साथ ही इस इस ट्रेन में कुल 4 जनरल कोच हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: ठिठुरन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान, ब्लॉक से 8 घंटे लेट चल रही गाड़ियां

दुरंतों 6 घंटे देरी से रवाना होगी

23 दिसबर को पुणे से ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2.30 घेटे देरी से रवाना होगी।

24 दिसबर को हावड़ा से ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
23 दिसबर को हजूर साहिब नान्देड से ट्रेन नंबर 12767 हजूर साहिब नान्देड- सांतरागाछी एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।

Hindi News / Raipur / Indian Railway: रेलवे लेने जा रही बड़ा ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, ये एक्सप्रेस हुई रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.