रायपुर

Railway Track Accident: बड़ा रेल हादसा टला! रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, इस रूट की कई ट्रेनों का आवागमन हुआ प्रभावित

Railway Track Accident: एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टला। रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी हिस्सा गिरने के चलते कई ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है। वहीं इस घटना से यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है।

रायपुरAug 24, 2024 / 01:34 pm

Laxmi Vishwakarma

Railway Track Accident: ट्रेन हादसे की फिर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के उमरिया में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी हिस्सा गिर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से कटनी से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है।
दरअसल यह घटना बीती रात भारी बारिश के चलते हुई। बता दें कि मोर्चा फाटक के निकट जंगल में स्थित पहाड़ी का हिस्सा आधी रात के बाद रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसके कारण डाउनलाइन का यातायात प्रभावित हुआ।

कई ट्रेनें इस दुर्घटना के कारण रोकी

जानकारी मुताबिक कटनी से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनें इस दुर्घटना के कारण रोक दी गई। सुबह रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो गया।
यह भी पढ़ें

CG Train Accident: स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन में भड़की आग, कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के 4 कोच जलकर खाक

वहीं रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने की सूचना अब ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने घुनघुटी और मुदरिया रेलवे स्टेशन को दी थी। गनीमत ये रही की विभाग को सही समय पर सूचना मिल गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। (Railway Track Accident)

तेज बारिश के चलते हो रही समस्या

Railway Track Accident: बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते नहर नालों में पूरी तरह जमाव की स्थिति बन गई है। बढ़ते हुए जलस्तर की वजह से आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर स्कूल-थाने सहित कई जगहों पर जलभराव देखा जा रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जलाशय लबालब भर गए हैं। कहीं कहीं बांध के गेट भी टूट गए हैं जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, अचानक पेड़ से टकरा गई पैसेंजर ट्रेन

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में ट्रेन पेड़ से टकरा गई जिससे ट्रेन पायलेट बुरी तरह जख्मी हो गया है। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Cut By Train: पटरी पर बैठकर मोबाइल देखना युवकों को पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और अपने पैर गवां बैठे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / Railway Track Accident: बड़ा रेल हादसा टला! रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, इस रूट की कई ट्रेनों का आवागमन हुआ प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.