रायपुर

Railway Alert : कोरबा से इतवारी तक यात्री परेशान, आज ये 7 एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी…देखें नाम

CG Railway Alert: रेल लाइन ब्लाक से कोरबा से इतवारी तक यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि, राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन में इंटरलॉकिंग कार्य से जहां 14 ट्रेनें इस रूट की रद्द चल रही हैं।

रायपुरJul 16, 2023 / 11:17 am

Khyati Parihar

आज ये 7 एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी…देखें नाम

Raipur Train Alert: रायपुर। रेल लाइन ब्लाक से कोरबा से इतवारी तक यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि, राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन में इंटरलॉकिंग कार्य से जहां 14 ट्रेनें इस रूट की रद्द चल रही हैं। रविवार से भिलाई नगर व दुर्ग के बीच रेलवे अंडरब्रिज के लिए भी ब्लॉक शुरू होने जा रहा है।
चार दिनों के ब्लॉक से 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं, जिनमें 9 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें ही सबसे ज्यादा कोरबा से इतवारी के बीच यात्री सफर करते हैं। हर दिन रायपुर और दुर्ग-भिलाई के लोग अप-डाउन करते हैं। ऐसे में 12 ट्रेनें लगातार रद्द होने का सीधा असर लोकल के यात्रियों पर पड़ रहा है। दुर्ग रेल लाइन पर 20 जुलाई तक ब्लाक है।
यह भी पढ़ें

एफआईआर के बाद आरोपी को छोड़ा, नाराज पीड़ित जान देने पेट्रोल लेकर पहुंच गया थाने

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस आज रायपुर नहीं आएगी

रोजाना रात 12 बजे के बाद रायपुर स्टेशन आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी ब्लाक में फंस गई है। गोंदिया से बरौनी के लिए चलने वाली यह एक्सप्रेस (Railway Alert) ट्रेन दुर्ग, रायपुर स्टेशन से होकर 16 और 19 जुलाई को नहीं चलेगी। बल्कि इस ट्रेन को मार्ग बदलकर रेलवे गोंदिया से जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाएगा।
7 एक्सप्रेस ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से चलेंगी

वैसे हर दिन हावड़ा-मुबंई मुख्य रेल लाइन की दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें 4 से 6 घंटा देरी से चल रही हैं। इससे यात्री परेशान हैं। अंडरब्रिज के लिए ब्लॉक के कारण 7 एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 3 घंटा रोककर चलाना घोषित किया है। इसमें 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार (Train Alert) एक्सप्रेस 17 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update : सक्रिय हुआ नया सिस्टम: अगले 72 घंटे तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, कई जिलों के लिए यलो अलर्ट

Hindi News / Raipur / Railway Alert : कोरबा से इतवारी तक यात्री परेशान, आज ये 7 एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी…देखें नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.