Raipur Iskcon Temple: इस्कॉन मंदिर टाटीबंध में भगवान के सिंहासन की सजावट एक टन फूलों से की गई है और समता कॉलोनी के खाटू श्याम मंदिर में डेढ़ क्विंटल और राधाकृष्ण मंदिर में एक क्विंटल अनेक प्रकार के पुष्पों से सजाया है। कोलकाता के कारीगर दो-तीन दिन पहले से इस काम में लगे हुए थे। बता दें कि जिस तरह मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास भक्तों में होता है, वैसी ही तैयारियां शहर के दर्जनभर राधाकृष्ण मंदिरों में की गई है।
रंग-बिरंगी बिजली की झालरों भगवान के जन्म से जुड़े प्रसंगों की झांकियां सजाई गई है। मंदिरों में मंगलगीत गाते हुए महिला मंडली राधाकृष्ण की जुगलजोड़ी को फूलों के झूलों में झुलाकर भक्तिरस का आनंद भगवान के जन्मोत्सव से तीन-चार दिन पहले से लेने में जुटी हुई हैं। रविवार से ही मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास की छटा बिखरने लगी है।
यह भी पढ़ें
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर सजेगी श्रीकृष्ण की झांकी, माखन चोर आएंगे घर-घर, रॉक बैंड की रहेगी धूम
Krishna Janmashtami: इस्काॅन मंदिर में राधाकृष्ण के रूप में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
इस्कॉन मंदिर टाटीबंध में तीन दिनों तक जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया जा रहा है। परिसर में 20 हजार वर्गफीट में वाटरप्रूफ भव्य पंडाल बनाया है। रविवार को शुभारंभ मंदिर के अध्यक्ष एचएच सिद्दार्थ स्वामी, सुलोचन कृष्ण दास और जनार्दन दास ने किया। इस मौके पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई। जहां पहले दिन राधाकृष्ण के रूप में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। संयोजिका कंचन सिंघानिया और सुलोचना बंका ने बताया फैंसी ड्रेस में 50, भक्ति नृत्य जूनियर-सीनियर वर्ग में 150-150 बच्चों ने प्रस्तुति दी। फेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन शुभम् सिंघल, राजेश किंगर, पवन सचदेव, दिलीप केडिया, राजेंद्र पारख, पंकज मिश्रा, विकास मोदी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। 101 किलो दूध से अभिषेक: राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में सुबह 9 बजे से 101 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक से महोत्सव शुरू होगा। मंदिर के प्रचार-प्रसार प्रभारी सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव को यादगार बनाने भव्य तैयारी की गई है। दोपहर 12:00 बजे से श्रृंगार दर्शन और शाम 4 बजे से श्रीकृष्ण की झांकी का दर्शन प्रारंभ होगा। ठीक अर्ध रात्रि में भगवान का जन्म उत्सव, महाआरती होगी।