scriptजनता ने 2018 में फोड़ा था रमन सिंह के पाप का घड़ा और बनाई थी कांग्रेस की सरकार, राधिका खेरा ने कही यह बड़ी बात | Public broke pot of Raman Singh's sin in 2018: Radhika Khera Raipur | Patrika News
रायपुर

जनता ने 2018 में फोड़ा था रमन सिंह के पाप का घड़ा और बनाई थी कांग्रेस की सरकार, राधिका खेरा ने कही यह बड़ी बात

Radhika Khera attacked BJP: एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा ने भाजपा पर सियासी हमला बोला।

रायपुरOct 08, 2023 / 04:45 pm

Khyati Parihar

CG Politics: राधिका खेरा ने भाजपा पर किया सियासी हमला, बोलीं-  भूपेश बघेल ने राह बनाने का किया काम

राधिका खेरा ने भाजपा पर किया सियासी हमला

रायपुर। Radhika Khera attacked BJP: एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेरा ने भाजपा पर सियासी हमला बोला। शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में राधिका ने कहा, भाजपा की रमन सिंह सरकार के 15 साल के कुशासन और गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक रंजना साहू ने राधिका खेरा पर बोला सियासी हमला, कहा- रटाया हुआ पढ़कर चली गईं

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कुपोषण वादा खिलाफी हर सीमा लांघ दी थी। हर वर्ग त्रस्त और परेशान था। इसलिए 2018 में प्रदेश की जनता ने भाजपा और रमन सिंह के पाप के घड़े को फोड़ने का काम किया और कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन जहां चाह है, वहां राह है। छत्तीसगढ़ को बेरोजगारी, कुपोषण, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी से मुक्त कराने की इसी चाह के (Radhika Khera attacked BJP) चलते कांग्रेस सरकार, भूपेश बघेल ने राह बनाने का काम किया है और प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया।

Hindi News / Raipur / जनता ने 2018 में फोड़ा था रमन सिंह के पाप का घड़ा और बनाई थी कांग्रेस की सरकार, राधिका खेरा ने कही यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो