scriptरविशंकर विश्वविद्यालय ने जारी किया BCA का परिणाम, सभी छात्र हुए फेल | Pt. Ravi Shankar University released BCA result, all students failed | Patrika News
रायपुर

रविशंकर विश्वविद्यालय ने जारी किया BCA का परिणाम, सभी छात्र हुए फेल

PRSU BCA result out : विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार बीसीए पार्ट-3 ओल्ड का परिणाम जीरो प्रतिशत यानी सभी छात्र फेल हो गए हैं..

रायपुरJul 27, 2023 / 11:57 am

चंदू निर्मलकर

prsu_news_.jpg
रायपुर। PRSU BCA result out : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) प्रबंधन ने बुधवार को बीसीए पार्ट-3, बीसीए पार्ट-2 डिप्लोमा इन यूरो एंड एशियन लैंग्वेज और डीबीएम संकाय का वार्षिक परिणाम जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार बीसीए पार्ट-3 ओल्ड का परिणाम जीरो प्रतिशत यानी सभी छात्र फेल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

Weather Update : दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश, 2 घंटे अंधेरे में रहा आधा शहर….आज भी भारी बारिश की चेतावनी

बीसीए पार्ट-2 का परिणाम 11.71 प्रतिशत, डिप्लोमा इन यूरो एंड एशियन लैंग्वेज 85.71 प्रतिशत और डीबीएम का परिणाम 50 प्रतिशत आया है। बीसीए पार्ट-3 में तीन छात्रों ने पंजीयन कराया था। इसमें सभी छात्र फेल हो गए। बीसीए पार्ट-2 में 666 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें से मात्र 78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। डिप्लोमा इन यूरो एंड एशियन लैंग्वेज में 7 छात्रों ने पंजीयन करया था। इसमें 1 छात्र फेल हुआ है। डीबीएम में दो छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 1 छात्र पास और 1 छात्र फेल हो गया है।

Hindi News / Raipur / रविशंकर विश्वविद्यालय ने जारी किया BCA का परिणाम, सभी छात्र हुए फेल

ट्रेंडिंग वीडियो