रायपुर

PRSU Result 2024: जारी हुआ परिणाम, 4003 विद्यार्थी हुए फेल, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

PRSU Result 2024: बीए सेकंड ईयर की परीक्षा अप्रैल में हुई थी, जिसमें कुल 14361 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और 6462 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।

रायपुरJun 09, 2024 / 10:51 am

Kanakdurga jha

PRSU Result 2024: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीए सेकंड ईयर वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें मात्र 45 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। बीए सेकंड ईयर की परीक्षा अप्रैल में हुई थी, जिसमें कुल 14361 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और 6462 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
परिणाम 45 फीसदी रहा। वहीं, 4003 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। 3688 परीक्षार्थियों में पूरक लगा है। 208 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोका गया है। परीक्षा (PRSU Result 2024) में 310 विद्यार्थी नहीं उपस्थित हुए हैं। सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम विवि के बेवसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार 15 दिन के अंदर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

PRSU Admission 2024: प्रवेश के लिए देना होगा एग्जाम, अब इतनीं सीटें ही बाकी… फटाफट भर लें फॉर्म

PRSU Result 2024: प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और एमएससी बॉयोसाइंस की प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है। 19 जून को होने वाली प्रथम पाली में एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा अब 20 जून को 1 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 19 जून को होने वाली दूसरी पाली में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और एमएससी बॉयोसाइंस की प्रवेश परीक्षा (PRSU Result 2024) अब 21 जून को दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Raipur / PRSU Result 2024: जारी हुआ परिणाम, 4003 विद्यार्थी हुए फेल, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.