रायपुर

PRSU Exam: प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, एक CLICK में देखें

PRSU Exam: सेमेस्टर में नियमित और स्वाध्यायी रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अब 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं…

रायपुरNov 23, 2024 / 04:42 pm

चंदू निर्मलकर

PRSU Exam: पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने संबंद्ध महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए और बीसीए प्रथम सेमेस्टर में नियमित और स्वाध्यायी रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अब 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। इससे पहले आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित थी।

PRSU Exam: विलंब शुल्क में 100 रुपए

PRSU Exam: वहीं, विलंब शुल्क 100 रुपए अतिरिक्त देकर विद्यार्थियों के पास अब 26 से 30 नवंबर तक आवेदन भरने का मौका रहेगा। परीक्षा फार्म रविवि की अधिकृत वेबसाइट में जाकर भरना होगा। किसी भी परीक्षार्थी को एक सत्र में विवि की एक से अधिक उपाधि/ डिप्लोमा परीक्षाओं में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

PRSU Result: B.Ed द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम जारी, 97.71 फीसदी विद्यार्थी पास, एक CLICK में देखें..

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को रविवि की वेबसाइट में परीक्षा फार्म भरने के बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे कई छात्र ऑनलाइन शुल्क नहीं भर पाए थे और ऑफलाइन शुल्क जमा करने के लिए रविवि की परिसर पहुंच रहे थे। छात्रों की दिक्कतों को देखते हुए रविवि प्रबंधन ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि में संशोधन करते हुए 25 नवंबर तक का समय दिया है।

नियमित छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क

बीए/बीए क्लासिक्स/ बीकाम-1130 रुपए

बीएससी/ बीएससी होम सांइस-1160 रुपए

बीसीए- 1840 रुपए

बीबीए- 1360 रुपए

स्वाध्यायी छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क

बीए/बीएससी/बीकाम-2188 रुपए

Hindi News / Raipur / PRSU Exam: प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, एक CLICK में देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.