scriptमहादेव सट्टा ऐप के प्रोमोटर कोलकाता से हुए गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन का हुआ बड़ा खुलासा | Promoter of Mahadev Satta App arrested from Kolkata big revelation of transactions crores | Patrika News
रायपुर

महादेव सट्टा ऐप के प्रोमोटर कोलकाता से हुए गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन का हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने कोलकाता में छापा मारकर 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महादेव बुक ऐप के महादेव 364 का पैनल चला रहे थे।

रायपुरMay 13, 2024 / 09:56 am

Kanakdurga jha

mahadev satta app scam
Mahadev Satta App: बर्खास्त सिपाही अर्जुन यादव से एसीबी-ईओडब्ल्यू की पूछताछ के बाद रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने कोलकाता में छापा मारकर 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महादेव बुक ऐप के महादेव 364 का पैनल चला रहे थे। बर्खास्त सिपाही ने 20 पैनल चलाने का खुलासा किया है, जबकि सूत्रों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग-भिलाई में ही 200 से ज्यादा पैनल चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

शेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, होगा बड़ा मुनाफा कहकर डॉक्टर समेत 2 लोगों दिया झांसा

मामले का खुलासा करते हुए आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि कोलकाता के श्रृष्टि अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में रहकर कुछ लोग सट्टा खिला रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से गोपी यादव, महेश यादव, मिथुन कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और किराए के फ्लैट में रहते थे। महादेव 364 के जरिए आईपीएल क्रिकेट में सट्टा चला रहे थे। आरोपियों से 7 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 7 पासबुक, 5 चेकबुक तथा 10 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। इसके अलावा करोड़ों रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है।

बर्खास्त सिपाही से था लिंक

बर्खास्त सिपाही ने महादेव सट्टा ऐप का 20 पैनल चलाने का खुलासा किया था। इसके अलाव कोलकाता में भी पैनल ऑपरेट कर रहा था। पकड़े गए सटोरिए उसके ही पैनल से जुड़े थे। सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा 420, 120बी, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

पिछले तीन साल से रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश भर में महादेव सट्टा ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक इसके प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। बताया जाता है कि आरोपी दुबई से पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा है। सट्टे के पैसों को हवाला, सराफा कारोबार और क्रिप्टो करेंसी के जरिए खपाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / महादेव सट्टा ऐप के प्रोमोटर कोलकाता से हुए गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन का हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो