scriptभोजली महोत्सव: धनुष-तीर लेकर जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा | Procession carried with bow and arrow, chanting 'Jai Budhadev' | Patrika News
रायपुर

भोजली महोत्सव: धनुष-तीर लेकर जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा

Bhojali Festival : सावन पूर्णिमा पर गोंडवाना आदिवासी समाज ने हर्षों ल्लास से भोजली महोत्सव मनाया।

रायपुरAug 31, 2023 / 11:35 am

Kanakdurga jha

भोजली महोत्सव: धनुष-तीर लेकर जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा

भोजली महोत्सव: धनुष-तीर लेकर जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा

रायपुर। Bhojali Festival : सावन पूर्णिमा पर गोंडवाना आदिवासी समाज ने हर्षों ल्लास से भोजली महोत्सव मनाया। राजधानी के टिकरापारा भवन में सभी जगहों से समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे और यहां से बाजे-गाजे से भव्य शोभायात्रा बूढ़ातालाब तक निकाली गई।
यह भी पढ़ें : रक्षा बंधन 2023 : मुख्यमंत्री बघेल को राखी बांधने जा रहीं कर्मचारियों को पुलिस ने रोका

इस दौरान सिर पर कलश, धनुष, तीर लिए जय बूढ़ादेव के जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। बूढ़ातालाब में अपने ईष्टदेवता बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। ऐसा ही आयोजन सामाजिक भवन में भी हुआ।

Hindi News / Raipur / भोजली महोत्सव: धनुष-तीर लेकर जय बूढ़ादेव के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो