सुनील नारायणिया, अवर सचिव छग शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कटरे के प्रकरण को नस्तीबद्ध करने का आदेश दिया है, जबकि पांच सदस्यीय टीम ने कटरे को कई मामलों में गलत ठहराया था।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद कहा था कि कुछ डॉक्टरों का दल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के एडिशनल सीईओ के पद पर अपना आदमी बिठाना चाहता है, जिससे की वह अपनी मनमानी करके इस योजना का दुरुपयोग कर सकें।
इस बयान के बाद शासन द्वारा जारी इस आदेश में कटरे को निर्दोश पाया जाना यह साफ करता है कि पांच सदस्यीय टीम ने जांच करके शासन को गलत रिपोर्ट सौंपी थी। सूत्रों की माने तो गलत जांच रिपोर्ट देने के मामले में जांच टीम में शामिल जिम्मेदार अधिकारी अब संदेह के घेर में आ गए हैं। शासन इन्हें नोटिस जारी कर कभी भी जवाब मांग सकता है।
नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश
स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के एडिशनल सीईओ के पद नई भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही विज्ञापन जारी कर पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे चयनित उम्मीदवार एक अक्टूबर से कार्य शुरू कर सके।