scriptदालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा | Prices of pulses increased by Rs 40 in raipur | Patrika News
रायपुर

दालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा

Chhattisgarh News : व्यापारियों का कहना है कि अभी पांच रुपए तक और कीमत में इजाफा हो सकता है। हालांकि बाजार में कई लो क्वालिटी की दाल उपलब्ध है, उनकी भी कीमत 100 रुपए के आसपास है।

रायपुरMay 30, 2023 / 12:24 pm

चंदू निर्मलकर

दालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा

दालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा

रायपुर . Chhattisgarh News : राजधानी में सब्जियों के साथ-साथ अब दाल की कीमत में भी 30 से 40 रुपए तक का इजाफा हो गया है। 100 रुपए में मिलने वाली तुअर दाल अब 140 रुपए किलो तक पहुंच गई है। व्यापारियों का कहना है कि अभी पांच रुपए तक और कीमत में इजाफा हो सकता है। हालांकि बाजार में कई लो क्वालिटी की दाल उपलब्ध है, उनकी भी कीमत 100 रुपए के आसपास है।
Chhattisgarh News : केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी कर के सभी थोक व्यापारियों के स्टॉक की निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद राजधानी में खाद्य विभाग की टीम अब तक जांच के लिए नहीं निकली है। इससे व्यापारियों ने दाल का स्टॉक जमा कर लिया है। सिर्फ10 दिन की बात करें तो दाल की दाल की कीमत 10 रुपए तक बढ़ी है।
व्यापारी बता रहे वजह

Chhattisgarh News : जो दाल पिछले महीने तक 85 से 115 रुपये किलो बिक रही थी, अभी उसकी कीमत 100 से 140 रुपये किलो हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण कम आवक को माना जा रहा है। सब्जियों महंगी होन व शादी सीजन होने के कारण दाल की मांग बढ़ गई है। बाजार में मांग की तुलना में आवक काफी कम हो गई है।
सब्जियों के दाम भी बढ़े

Chhattisgarh News : सब्जियों की स्थानीय आवक नहीं के बराबर होने और बाहरी आवक पर ही निर्भरता के चलते बीते दस दिनों में इसकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है। इन दिनों थोक में 200 रुपये कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 350 रुपये कैरेट पहुंच गया है। वहीं परवल भी थोक में ही 50 रुपये किलो बिक रहा है। स्थानीय बाजारों में टमाटर 20-25 रुपये किलो, गोभी 60 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, परवल 65 रुपये किलो और भिंडी 45 रुपये किलो तक बिक रही है। इस प्रकार दस दिनों में ही इनकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आई है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बाहरी आवक पर ही निर्भरता अब ज्यादा हो गई है।
अदरक 200 रुपए किलो

बीते दो सप्ताह से अदरक की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। थोक बाजार में अदरक की कीमत 150 रुपये किलो तक हो गई है। फुटकर बार में यह 180 से 200 रुपए तक बेची जा रही है।
थोक दुकानों की निगरानी नियमित होती है। खाद्य विभाग की टीम इसके लिए निकल रही है। दाल का स्टॉक चेक करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर रायपुर

चिल्हर बाजार में
राहर दाल 100 से 140 रु. किलो

मूंग दाल 100-120 रुपये किलो

उड़द दाल 100-120 रुपये किलो

चना दाल 80 से 90 रुपये किलो

Hindi News / Raipur / दालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो