President in CG Visit: भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध
25 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मालवाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने का निर्देश दिया गया है। यह भी पढ़ें
President in CG Visit: छत्तीसगढ़ आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रायपुर के कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
वैकल्पिक मार्ग
माना एयरपोर्ट जाने वाले लोग जोरा-धरमपुरा मार्ग या सेरीखेरी-नवा रायपुर प्रवेश मार्ग का उपयोग करें।राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रमों का रूट
राष्ट्रपति 25 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे माना विमानतल पर पहुंचेंगी, वहां से एम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना होंगी। माना विमानतल से पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर, एक्सप्रेस-वे रोड और पचपेड़ी नाका रोड। एस हॉस्पिटल कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रिंग रोड से होते हुए वापस राजभवन जाएंगी, जहां दोपहर 1 बजे उनका पहुंचने का कार्यक्रम है।
इसी दिन दोपहर 3:05 बजे राष्ट्रपति डीडीयू ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज के लिए रवाना होंगी। शाम 5:05 बजे तक पुरखौती मुक्तांगन का दौरा करेंगी।