रायपुर

CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस की तैयारियां शुरू, दिल खोलकर बांट रहे चंदा, करु-भात के बहाने साधा वोटरों को…

CG Politics: प्रदेश में तीन माह बाद नगरीय निकाय चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। वोटरों को लुभाने गणेश समितियों को चंदा भी दिल खोलकर बांट रहे, ताकि चुनाव में मिल सके आसानी से जीत मिल सके।

रायपुरSep 10, 2024 / 03:17 pm

Love Sonkar

CG Politics: प्रदेश में दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं वार्डों में टिकट के दावेदार नेताओं द्वारा सियासी जमीन की भी तलाश शुरू कर दी गई है। इन दिनों तीज-त्योहार और धार्मिक उत्सव का माहौल है, तो इस माहाैल में भी अपनी सियासी रोटी सेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। टिकट के दावेदार चाहे वह भाजपा से जुड़े हो या फिर कांग्रेस से। वार्ड के अन्य नेताओं से कमतर साबित होना नहीं चाहे रहे हैं। यही कारण है कि तीज- त्योहार और धार्मिक उत्सव में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG Politics: भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे तीन मंत्री, पहले दिन कृषि मंत्री नेताम रहेंगे मौजूद…

चंदा भी दिल खोलकर बांट रहे

चूंकि तीन माह बाद निकाय चुनाव होना है, इसलिए गणेश समितियों के युवाओं को किसी भी सूरत में नाराज नहीं कर रहे हैं। उनके पास चंदा के लिए आने वाले छोटे-बड़े सभी समितियों को दिल खोलकर अपनी शक्ति अनुसार चंदा बांट रहे हैं। यहां तक कि मोहल्ले के चौक-चौराहों पर गणेश जी बिठाने वाले छोटे-छोटे पंडालों में भी खुद जाकर पूजा-अर्चना कर चंदा कटवा रहे हैं।

तीज में करु-भात के बहाने साधा वोटरों को

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के निकायों के वार्डों तो तीज के समय अलग ही सियासी नजारा दिखा। तीज मनाने आई तिजहारिनों और जो तीज नहीं गई थी उन महिलाओं के लिए टिकट के प्रबल दावेदारों बकायदा करु-भात का आयोजन किया था। ताकि चुनाव में महिलाओं का वोट उन्हें ही मिल सकें। कमोबेश यही नजारा शहरी क्षेत्रों के वार्डों में भी रहा। कुछ वर्तमान पार्षदों जो टिकट शत-प्रतिशत मिलने की आस लगाए बैठें, उन लोगों ने तिजहाारिनों को करु-भात खिलाने के बाद बकायदा साड़ी भी दी।

दो महीने में लक्ष्य पूरा करने का टारगेट

टिकट के दावेदारों ने पार्षद चुनाव के लिए दो महीने में सियासी जमीन तैयार करने का टारगेट बनाया है। इसके बाद टिकट के लिए पार्टी नेताओं के पास फरियाद लगाई जाएगी। बताया जाता है कि सियासी जमीन तैयार करने के लिए जो कभी वार्डों में घूमते नहीं थे, वे भी लोगों से मेल-जोल बढ़ा दिए हैं। इस बार पार्षद चुनाव लड़ने का प्रचार भी शुरू कर दिए हैं।
कुल निकाय – 184
नगर निगम – 14
नगर पालिका परिषद – 48
नगर पंचायत – 122

Hindi News / Raipur / CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस की तैयारियां शुरू, दिल खोलकर बांट रहे चंदा, करु-भात के बहाने साधा वोटरों को…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.