scriptNavratri 2024: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां, युवक-युवतियां में दिख रहा उत्साह, देखें तस्वीरें… | Patrika News
रायपुर

Navratri 2024: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां, युवक-युवतियां में दिख रहा उत्साह, देखें तस्वीरें…

Navratri 2024: नवरात्र शुरू होने से पहले ही राजधानी में गरबा उत्सव की तैयारियां होने लगी है। एक ओर जहां युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

रायपुरSep 28, 2024 / 02:02 pm

Love Sonkar

Navratri 2024
1/8
Navratri 2024:नवरात्रि के पहले दिन से ही राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में गरबा की धूम देखने को मिलती है। इसके लिए समिति तैयारियों में जुट गई है।Navratri 2024:नवरात्रि के पहले दिन से ही राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में गरबा की धूम देखने को मिलती है। इसके लिए समिति तैयारियों में जुट गई है।
Navratri 2024
2/8
शारदीय नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में गरबा का उल्लास छाएगा। गरबा उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।सामाजिक भवनों के अलावा बीटीआइ मैदान, में भी गरबा खेला जाएगा।
Navratri 2024
3/8
बीटीआई ग्राउंड में गरबा साथ विजयदशमी पर रावण दहन का भी आयोजन किया जाता है। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है।
Navratri 2024
4/8
गरबा को ग्राउंड में खास तैयारी की जा रही है। आकर्षक लाइट और साज-सज्जा के साथ गरबा उत्सव का आयोजन किया जाने वाला है।
Navratri 2024
5/8
पारंपरिक गरबा परिधान भी 150 से 700 रुपये किराए में मिल रहा है। सामाजिक भवनों और दुर्गा पंडालों में भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है।
Navratri 2024
6/8
बाजार में इनकी कीमत दो हजार से 10 हजार रुपये तक है। साधारण कुर्ता-धोती भी एक-डेढ़ हजार रुपये में बिक रहा है। जो लोग प्रतिदिन अलग-अलग परिधान पहनना चाहते हैं वे किराए पर लेने के लिए अभी से बुकिंग कराने लगे हैं।
Navratri 2024
7/8
नौ दिनों तक अलग-अलग डिजाइन वाले गरबा परिधान पहनने का शौक रखने वाले युवक कौड़ियों से सजा गुजराती कुर्ता-धोती और युवतियां विविध डिजाइन की चोली-घाघरा पसंद कर रहे हैं।
Navratri 2024
8/8
नवरात्र शुरू होने से पहले ही राजधानी में गरबा उत्सव की तैयारियां होने लगी है। एक ओर जहां युवक-युवतियां गरबा के नए-नए स्टेप्स सीखने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Navratri 2024: रायपुर में गरबा उत्सव की तैयारियां, युवक-युवतियां में दिख रहा उत्साह, देखें तस्वीरें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.