यह भी पढ़ें: CG By-Elections: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद बृजमोहन का बड़ा बयान, प्रत्याशी को लेकर कही ये बात संगठन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक समिति में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, प्रदेश प्रतिनिधि रुचिर गर्ग और रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा को शामिल किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश प्रभारी पायलट छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे थे। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होकर काम करने की बात कहीं थीं। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं की टीम तैनात कर दी है। इसकी एक अहम बात यह भी कि टीम में शामिल कोई भी व्यक्ति पिछला विधानसभा चुनाव नहीं जीत सका है।
इस बार रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा की जगह उनके पुत्र ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव बृजमोहन अग्रवाल ने जीता था। (CG By-Elections) बाद में पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा की टिकट दी थी। बृजमोहन ने लोकसभा का चुनाव जीता और इसके बाद अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है। यही वजह है कि सभी दावेदार अपने-अपने स्तर पर सक्रिय हो गए हैं। वे अपने वरिष्ठ नेताओं के यहां रोज हाजिरी भी लगा रहे हैं। इसके अलावा संगठन के कामकाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के कई आंदोलन में दावेदारों के चेहरे देखने को मिले।