यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बड़ी लापरवाही, अधिकारी व कर्मचारियों की रोकी सैलरी… पंच ने बताया कि ग्राम पंचायत टोपा के सरपंच मिथलेश साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा पहले किस्त 40.000 मिलने पर प्रत्येक हितग्राही से तीन-तीन हजार लिया जा रहा है। सरपंच यह कहकर हितग्राहियों से पैसा ले रहा है कि यह पैसा भाटापारा जनपद के अधिकारियों को भी देना पड़ेगा तब जाकर आवास पूरा होगा। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही मूंगा पति मुकुट यादव, तिजिया पति बालकिशन यादव, सावत्री पति बालमुकंद, सिमन साहू, कुंती पति खेमनारायण वैष्णव आदि ने दी।