रायपुर

लालकिले के बाद छत्तीसगढ़ के एेतिहासिक सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को गोद देने की तैयारी

केंद्र सरकार ने सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को ताजमहल के साथ रखा ग्रीन सूची मे

रायपुरApr 30, 2018 / 11:49 am

Deepak Sahu

Laxman Temple Sirpur

आवेश तिवारी@रायपुर . केंद्र सरकार द्वारा महासमुंद जिले के सिरपुर में छठी शताब्दी में स्थापित किए गए लक्ष्मण मंदिर को भी इसी वर्ष किसी निजी कंपनी को गोद दे दिया जाएगा। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के साथ मिलकर ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए गोद देने की जो योजना शुरू की है, उसमें 2018 की सूची में सिरपुर को भी रखा है।

गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सिरपुर को विश्व धरोहरों की सूची में शामिल करने के लिए डोजेयर भी तैयार कर रखा है। लेकिन एक दशक से जारी तमाम कोशिशों के बावजूद सिरपुर यूनेस्को की सूची में शामिल नहीं हो पाया है। गोद लेने वाली कंपनी को यह ठेका पांच वर्षों के लिए दिया जाएगा ।

सिरपुर के साथ गोद दी जायेगी एक और धरोहर : विश्वपटल पर बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ कहे जाने वाले सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को गोद दिए जाने के लिए धरोहर मित्रों की तलाश शुरू कर दी गई है। सरकार ने सिरपुर को ग्रीन कोड वाली धरोहरों की सूची में रखा है। जो कंपनी सिरपुर को गोद लेगी, उसे ब्ल्यू और ऑरेंज कैटेगरी में रखे किसी एक धरोहर को भी गोद लेना होगा। सिरपुर को ग्वालियर के किले और पटना के कुम्राहार के साथ आठवें नंबर पर रखा गया है। सूत्रों कि माने तो सिरपुर के लिए अब तक किसी एजेंसी ने बोली नहीं लगाई है।

भारतीय पुरातव सर्वेक्षण विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेट अर्कियोलाजिस्ट मनोज कुमी ने कहा कि गोद लेने से प्रबंधन बेहतर होगा क्योंकि कई बार हमारे पास मानव शक्ति कम होती है। जहां तक लक्ष्मण मंदिर का सवाल है, वह अपने आप में अद्भुत है। यह ताजमहल से प्राचीन धरोहर है।

Hindi News / Raipur / लालकिले के बाद छत्तीसगढ़ के एेतिहासिक सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर को गोद देने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.