रायपुर

Pre Wedding Shoot: प्री वेडिंग शूट में फूहड़ता.. इस समाज ने की कड़ाई से रोक लगाने की मांग

Pre Wedding Shoot: रिश्ते तय करने या विवाह परंपरा में प्री-वेडिंग शूट में फूहड़ता पर कड़ाई से रोक लगाने का प्रयास करेंगे। ताकि में ऐसी किसी परंपरा को बढ़ावा न मिल सके

रायपुरJan 13, 2025 / 03:36 pm

चंदू निर्मलकर

Pre Wedding Shoot: छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में एक बार फिर दाऊ अनुराग अग्रवाल सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। अधिवेशन में समाज के 4200 मतदाताओं की उपस्थिति में उनके नाम की घोषणा की गई। इस दौरान उन्होंने रिश्ते तय करने या विवाह परंपरा में प्री-वेडिंग शूट में फूहड़ता पर कड़ाई से रोक लगाने का प्रयास करेंगे। ताकि में ऐसी किसी परंपरा को बढ़ावा न मिल सके।

Pre Wedding Shoot: चुने गए अध्यक्ष

अध्यक्ष निर्वाचित होने पर दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के पूर्वजों ने आज के मूल्य के अनुसार लगभग 70 हजार करोड़ की भूमि, संपत्ति का दान किया है जिसका पुन: दानदाताओं की इच्छा के अनुसार सर्वहित में उपयोग ज्यादा हो, दुरुपयोग न हो, इसका पूरा प्रयास करेंगे। 100 बिस्तर वाले वानप्रस्थ आश्रम के निर्माण की संपूर्ण रूपरेखा समाज के सामने रखी। सर्वसम्मति से दाऊ अग्रवाल समाज में प्रस्ताव पारित किया कि विवाह में प्री वेडिंग शूट में फूहड़ता कड़ाई से रोकी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Pre Wedding Shoot: प्री-वेडिंग शूट एक कुरीति, हो रही शर्मसार हरकतें, लगातार टूट रहे रिश्ते

अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि दाऊ सीके अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप नारायण अग्रवाल, अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल व भिलाई इकाई के संरक्षक डॉ रघुनाथ अग्रवाल ने भगवा ध्वज फहराकर व अग्रसेन महाराज की आरती से किए। वार्षिक अधिवेशन में 15 विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट ख्याति प्राप्त सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Raipur / Pre Wedding Shoot: प्री वेडिंग शूट में फूहड़ता.. इस समाज ने की कड़ाई से रोक लगाने की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.