bell-icon-header
रायपुर

Prashant Sahu Murder Case: परिजनों ने की नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग, किसानों ने निकाला पैदल मार्च

Prashant Sahu Murder Case: कवर्धा जिला जेल में बुधवार को लोहारडीह गांव में हुए अग्निकांड और हत्याकांड में आरोपी रहे प्रशांत साहू की मौत हो गई। रात 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया।

रायपुरSep 21, 2024 / 06:12 pm

Laxmi Vishwakarma

Prashant Sahu Murder Case: कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के किसान प्रशांत साहू की कस्टडी में मौत के मामले को लेकर प्रदेशभर के किसान और साहू समाज के लोग रायपुर में एकत्र हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और समाज के सदस्य जयस्तंभ चौक पहुंचे और शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति के नीचे प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Prashant Sahu Murder Case: सरकारी नौकरी देने की मांग

घटना के विरोध में किसानों ने आजाद चौक से जयस्तंभ चौक तक पैदल मार्च किया। Prashant Sahu Murder Case प्रदर्शनकारियों ने प्रशांत साहू की मौत की न्यायिक जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: गोलगप्पे बेचने वाले युवक की हत्या कर आरोपी फरार, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद..

किसान पुत्र प्रशांत साहू की जेल में निर्मम हत्या

Prashant Sahu Murder Case: किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के किसान पुत्र प्रशांत साहू की जेल में पुलिस पिटाई में निर्मम हत्या हुई हैं। इसलिए उनको न्याय दिलाने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से उसकी जांच करने की मांग को लेकर के प्रशांत साहू परिवार के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ मुआवजा देने, प्रथम दृष्टि दोषी वही होता है जो वहां की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक हैं।
जेल में जो हत्या हुई है उसके जिम्मेदार जेलर हैं। Prashant Sahu Murder Case इस मामले में हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना को लेकर आज हम जन जागरण रैली निकालकर प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Hindi News / Raipur / Prashant Sahu Murder Case: परिजनों ने की नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग, किसानों ने निकाला पैदल मार्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.